comscore

आज से गायब होने लगेंगे फ्री वाले ब्लू टिक, ट्विटर ने दिलाया याद

Twitter की कमान एलन मस्क द्वारा संभालने से पहले ब्लू टिक मार्क मुफ्त में मिलता था, जिसके लिए एक प्रोसेस को फॉलो करना होता था। Elon Musk ने अब इसको पेड सर्विस बना दिया है और आज से मुफ्त ब्लू टिक रिमूव होने शुरू हो जाएंगे।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 20, 2023, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter पहले ही ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर चुका है।
  • ट्विटर पर जिन यूजर्स को ब्लू टिक रखना है, उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
  • अभी तक जिन लोगों के पास मुफ्त के ब्लू टिक हैं, वे रिमूव होने शुरू होंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter आज यानी 20 अप्रैल से मुफ्त वाले ब्लू टिक को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। अब ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इससे पहले 1 अप्रैल से मुफ्त के ब्लू टिक हटाने की शुरुआत होने जा रही थी, लेकिन इसके बाद यूजर्स को कुछ और समय दिया गया। एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद बैज का आकार और कलर भी बदले जा चुके हैं। news और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त

Elon Musk द्वारा ट्विटर की कमान संभालने से पहले ब्लू बैज पब्लिक इंटरेस्ट में दिया जाता था। पहले ये ब्लू बैज मुफ्त में दिया जाता था और सिर्फ ब्लू टिक का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन एलन मस्क द्वारा कमान संभालने के बाद न सिर्फ कंपनी की पॉलिसी में बदलाव किए गए, बल्कि कई लोगों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। news और पढें: Twitter Blue Tick फ्री में मिला या पैसे से, नहीं चलेगा पता

क्या है Blue सब्सक्रिप्शन

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन एक पेड सर्विस है। इसकी मदद से यूजर्स वेरिफाइड बैज के अलावा ट्वीट एडिट करने के अलावा कई और दमदार ऑप्शन देखने को मिलते हैं। एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 6800 रुपये है, वहीं एक महीने 680 रुपये लगा सकेंगे।
इसमें लॉन्ग वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन दिया है। news और पढें: Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जानें डिटेल

  • ट्विटर पर बुक मार्क फोल्डर मिलेगा।
  • नए फीचर का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
  • NFT Profile पिक्चर लगा पाएंगे।

Twitter ने दिलाया ये याद

 

हालांकि कब तक सभी मुफ्त वाले ब्लू टिक बैज हटा दिए जाएंगे, उसके बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इसको लेकर भी अपडेट दिया जाएगा।