Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 09, 2023, 10:11 AM (IST)
Twitter Blue को लेकर भारतीय बाजार में लंबे समय से अटकलें और लीक्स सामने आ रहे थे, लेकिन अब ट्विटर ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। ट्विटर ब्लू सर्विस के तहत यूजर को ब्लू बैज के अलावा कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिसमें Edit Tweet, लंबे ट्वीट और बुक मार्क ऑर्गनाइज कर सकेंगे। और पढें: X के Grok पर नहीं बनाई जा सकेंगी Bikini इमेज, लगी अश्लील कंटेंट पर लगाम
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कीमत की जानकारी ट्विटर इंडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। वेब और ऐप यूजर्स को अलग-अलग रकम चुकानी होगी। ट्विटर वेबसाइट से Twitter Blue सर्विस का एक्सेस करते हैं तो मंथली चार्ज 650 रुपये होगा, जबकि Android और iOS app में इसका इस्तेमाल करेंगे तो इसका मंथली चार्ज 900 रुपये होगा। और पढें: Elon Musk ने Grok के इस्तेमाल को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब सभी नहीं बना पाएंगे इमेज
Twitter Blue के एनुअल सब्सक्रिप्शन पर प्लान की भी जानकारी दी गई है और इन प्लान पर डिस्काउंट भी लिस्टेड है। ट्विटर ब्लू वेब का इस्तेमाल करने पर पूरे साल 7800 रुपये का खर्चा आएगा, लेकिन एनुअल प्लान लेने पर यूजर्स को सिर्फ 6800 रुपये ही खर्च करने होंगे और ऐसे में यूजर्स को 1000 रुपये की सेविंग होगी। और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा
ट्विटर वेबसाइट्स पर जाकर यूजर्स को Twitter Blue (क्लिक करें) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा और यूजर्स को प्राइस लिस्ट नजर आने लगेगी। वेबसाइट पर पॉपअप के रूप में नजर आने वाले बैनर में मंथली और एनुअल दोनों प्लान को लिस्टेड किया है। साथ ही इसके फीचर्स को भी बताया है। आइए जानते हैं उनके बारे में।