
Elon Musk ने Twitter के लिए कुछ नए फीचर्स की घोषणा की है। ट्विटर टीम यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए ऐप में नए फीचर्स जोड़ने की योजना बना रहा है। एलन मस्क ने हाल में घोषणी की है कि कंपनी एक ऐसी सुविधा शुरू करने के लिए काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स किसी भी इमोजी के साथ अलग-अलग DMs को जवाब दे सकते हैं। मस्क ने यह भी कहा कि कंपनी कन्वर्जेशन में एन्क्रिप्शन फीचर जोड़ने की भी कोशिश कर रही है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Twitter के CEO Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि कंपनी की योजना अलग से DMs को इमोजी के जरिए रिप्लाई करने की सुविधा रोल आउट करने की है। साथ ही इस महीने के अंत में एन्क्रिप्शन लाने पर भी काम चल रहा है।
Aiming to roll out ability to reply to individual DMs, use any reaction emoji & encryption later this month
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में, जब आप ट्विटर पर किसी डीएम को इमोजी के साथ जवाब देने की कोशिश करते हैं तो केवल छह ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, मस्क की नई घोषणा के अनुसार, कंपनी एक ऐसी सुविधा पर काम कर रही है, जो यूजर्स को किसी भी रिएक्शन वाले इमोजी के साथ डीएम को रिप्लाई करने की सुविधा देगी। इसका मतलब है कि यूजर्स को किसी विशेष DM पर रिएक्शन देने के लिए अब अधिक इमोजी का ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा, मस्क Twitter की कैरेक्टर लिमिट को 10k कैरेक्टर तक बढ़ाने की भी योजना बना रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इसकी पुष्टि की है। एक यूजर ने मस्क से ट्वीट में कोड ब्लॉक जोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया कि एक अटैचमेंट के रूप में? कितने कैरेक्टर? हम जल्द ही लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स को 10k तक बढ़ा रहे हैं।
मस्क के छटनी न करने के वादे के बाद भी Twitter ने हाल ही में बड़े पैमाने पर छंटनी का एक और दौर देखा। कुछ दिन पहले, ट्विटर ने अपने कर्मचारियों के 10 प्रतिशत को कम करने का फैसला किया। इस कदम से लगभग 200 कर्मचारी प्रभावित हुए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language