Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 21, 2023, 01:58 PM (IST)
Twitter ने आज सभी फ्री यूजर्स के ब्लू टिक बैज को छीन लिया है। न तो किसी सेलिब्रिटी और न ही किसी पॉलिटिशियन के अकाउंट अब ब्लू टिक वेरिफाइड रहे। यही नहीं, कुछ कंपनियों के भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज को हटा लिया गया है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इसे खरीदने के साथ ही प्रॉफिट मेकिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की शुरुआत कर दी। पहले कंपनी की कई पॉलिसी में बदलाव करने की घोषणा की। बाद में ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन बैज के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन रोल आउट किया। और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल
ट्विटर के नए बॉस यहीं नहीं रूके, उन्होंने कंपनी के दो-तिहाई से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी। एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने के बाद कहा था कि 1 अप्रैल 2023 से सभी फ्री वाले ब्लू टिक हट जाएंगे। हालांकि, बाद में इसका डेट पहले 15 अप्रैल और बाद में 20 अप्रैल निर्धारित किया गया। और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!
एलन मस्क की कंपनी ने अकाउंट से ब्लू टिक हटाने से पहले कंपनियों को यैलो और सरकार एवं उनकी एजेंसियों को ग्रे बैज दे दिए, जिससे इंडिविजुअल अकाउंट्स और अन्य अकाउंट्स के बीच का अंतर समझ में आने लगा। ट्विटर ने अब पुराने मिले हुए लैगेसी अकाउंट्स से ये ब्लू टिक हटा लिया है। और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन
Twitter Blue Tick पहले केवल ऑर्गेनाइजेशन, पॉलिटिकल लीडर्स, सेलिब्रिटीज, मीडिया पर्सनैलिटीज या फिर किसी एनजीओ को दिए जाते थे। ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च होने के बाद इसके लिए अब यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें यह ब्लू बैज दोबारा मिल पाएगा।
Twitter Blue Tick लेने के लिए यूजर्स को अब Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar की तरह ही सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत की है। आम यूजर्स जो केवल वेब में ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं उनको एक महीने के लिए 650 रुपये और साल भर के लिए 6,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, मोबाइल ऐप यूज करने वाले यूजर्स को हर महीने 900 रुपये और साल भर के लिए 9,400 रुपये खर्च करने होंगे।
ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले ट्विटर यूजर्स को कंपनी प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध कराएगी। यूजर्स अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे। साथ ही, उनके ट्वीट की रीच भी आम यूजर्स के मुकाबले ज्यादा होंगी। यही नहीं, ट्विटर ब्लू सर्विस वाले यूजर्स को कई तरह के और बेनिफिट्स प्रॉयरिटी यूजर के तौर पर दिए जाएंगे।