
Twitter ने सभी फ्री यूजर्स के अकाउंट्स से ब्लू टिक को हटा लिया था। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, बॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर्स यहां तक की पॉलिटिकल लीडर्स के अकाउंट्स से भी ब्लू टिक हट गया है। ट्विटर का ब्लू टिक केवल उन यूजर्स के अकाउंट पर दिख रहा है, जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लिया है। इससे पहले Twitter Verified ने यूजर्स को यह याद दिलाना शुरू कर दिया था कि 20 अप्रैल से उनके अकाउंट्स से ब्लू-टिक वेरिफिकेशन मार्क हट जाएगा।
एलन मस्क द्वारा ट्विटर की बागडोर संभालने से पहले ट्विटर पर ब्लू-टिक वेरिफिकेशन मार्क सेलिब्रिटीज, पॉलिटिकल लीडर्स, गवर्मेंट और प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन, क्रिएटर्स और मीडिया पर्सन को दिए जाते थे। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कि, जिसमें ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।
Twitter Blue Tick वेरिफिकेशन टिक दुनियाभर के ज्यादातर सेलिब्रिटीज और पॉलिटिकल लीडर्स के अकांउट से हट गया है। इन सेलिब्रिटीज में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान आदि शामि हैं। इसके अलावा क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, ऋषभ पंत के भी ब्लू टिक हट गए हैं।
पॉलीटिकल लीडर्स में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई राजनेताओं के ब्लू टिक हट गए। बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स समेत कई इंडस्ट्रियल लीडर्स के ट्विटर ब्लू टिक भी हट गए हैं।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन एक पेड सर्विस है। इसकी मदद से यूजर्स वेरिफाइड बैज के अलावा ट्वीट एडिट करने के अलावा कई और दमदार ऑप्शन देखने को मिलते हैं। एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 6800 रुपये है, वहीं एक महीने 680 रुपये लगा सकेंगे।
इसमें लॉन्ग वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन दिया है।
ज्यादातर यूजर्स और सेलिब्रिटीज के ट्विटर ब्लू टिक हटने के बाद से ट्विटर पर #TwitterBlue ट्रेंड हो रहा है। साथ ही, कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें ट्विटर ब्लू टिक हटने के बाद सेलिब्रिटीज के रिएक्शन का मजाक बनाया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language