Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 12, 2023, 08:07 AM (IST)
Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने लीगेसी यानी पुराने मिले ब्लू टिक हटाने की नई डेट अनाउंस की है। पहले लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाने की डेट 1 अप्रैल 2023 तय की गई थी। बाद में आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक 15 अप्रैल 2023 को हटाए जाएंगे। अब एलन मस्क ने इसकी नई डेट घोषित की है। अब जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है केवल उन्हीं अकाउंट्स में ब्लू वेरिफिकेशन मार्क दिखाई देंगे। और पढें: Twitter पर 500 फॉलोअर्स के साथ होगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई
एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने से पहले केवल कुछ कैटेगरी के इंडिविजुअल्स, ऑर्गेनाइजेशन और कंपनियों को ब्लू वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाते थे। इसके लिए ट्विटर कोई भी चार्ज नहीं लेता था। एलन मस्क के आने के बाद ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए मंथली चार्ज की घोषणा की गई। साथ ही, अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाने की घोषणा की गई। और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त
किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के लिए Elon Musk ने गोल्डेन या यैलो टिक मार्क देने का फैसला किया, जबकि सरकार और सरकारी संस्थानों के लिए ग्रे ब्लू टिक दिया जाने लगा। वहीं, इंडिविजुअल्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक मिल रहा है। पहले से जिन अकाउंट्स को फ्री में ब्लू टिक मिले थे, उन्हें अभी तक नहीं हटाया गया है। और पढें: Twitter Blue Tick के लिए Elon Musk के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ! कहा....
एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद से इसके रेवेन्यू को बढ़ाने की कोशिश की है। इस कड़ी में नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की गई है। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 7 डॉलर यानी करीब 560 रुपये का चार्ज देना होगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज ऐप और वेब यूजर्स के लिए अलग-अलग है। माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ब्लू टिक वेरिफाइड (सब्सक्रिप्शन लेने वाले) यूजर्स को फ्री यूजर्स के मुकाबले ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराती है।
Final date for removing legacy Blue checks is 4/20
— Elon Musk (@elonmusk) April 11, 2023
एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए बताया कि लीगेसी यानी पुराने अकाउंट्स से 20 अप्रैल को ब्लू टिक हट जाएगा। इसके बाद जिन यूजर्स को ब्लू टिक वेरिफिकेशन चाहिए, वो ट्विटर ऐप और वेबसाइट के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ट्विटर वेरिफाइड ने ट्वीट करके ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए लिंक्स भी दिए हैं।