13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter Blue Tick: पुराने अकाउंट्स से इस दिन हटेंगे ब्लू टिक, Elon Musk ने बताई नई डेट

Elon Musk ने लीगेसी अकाउंट्स से Twitter Blue Tick हटाने की नई डेट बताई है। पहले से फ्री में मिले ब्लू टिक को यूजर्स के अकाउंट्स को पहले 1 अप्रैल 2023 को हटाया जाना था, लेकिन अभी भी यूजर्स के अकाउंट्स से ब्लू टिक नहीं हटाए गए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 12, 2023, 08:07 AM IST | Updated: Apr 12, 2023, 08:09 AM IST

Twitter blue tick

Story Highlights

  • लीगेसी अकाउंट्स से Twitter Blue Tick हटाने की नई डेट आ गई।
  • एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है।
  • पहले 1 अप्रैल को पुराने अकाउंट्स के ब्लू टिक हटाए जाने थे।

Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने लीगेसी यानी पुराने मिले ब्लू टिक हटाने की नई डेट अनाउंस की है। पहले लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाने की डेट 1 अप्रैल 2023 तय की गई थी। बाद में आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक 15 अप्रैल 2023 को हटाए जाएंगे। अब एलन मस्क ने इसकी नई डेट घोषित की है। अब जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है केवल उन्हीं अकाउंट्स में ब्लू वेरिफिकेशन मार्क दिखाई देंगे।

क्या है लीगेसी ब्लू टिक?

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने से पहले केवल कुछ कैटेगरी के इंडिविजुअल्स, ऑर्गेनाइजेशन और कंपनियों को ब्लू वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाते थे। इसके लिए ट्विटर कोई भी चार्ज नहीं लेता था। एलन मस्क के आने के बाद ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए मंथली चार्ज की घोषणा की गई। साथ ही, अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग वेरिफिकेशन चेक मार्क दिए जाने की घोषणा की गई।

किसी भी ऑर्गेनाइजेशन और कंपनी के लिए Elon Musk ने गोल्डेन या यैलो टिक मार्क देने का फैसला किया, जबकि सरकार और सरकारी संस्थानों के लिए ग्रे ब्लू टिक दिया जाने लगा। वहीं, इंडिविजुअल्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक मिल रहा है। पहले से जिन अकाउंट्स को फ्री में ब्लू टिक मिले थे, उन्हें अभी तक नहीं हटाया गया है।

लेना होगा Twitter Blue सब्सक्रिप्शन

एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद से इसके रेवेन्यू को बढ़ाने की कोशिश की है। इस कड़ी में नई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की गई है। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 7 डॉलर यानी करीब 560 रुपये का चार्ज देना होगा। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज ऐप और वेब यूजर्स के लिए अलग-अलग है। माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ब्लू टिक वेरिफाइड (सब्सक्रिप्शन लेने वाले) यूजर्स को फ्री यूजर्स के मुकाबले ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराती है।

TRENDING NOW

20 अप्रैल से हट जाएंगे ब्लू टिक

एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए बताया कि लीगेसी यानी पुराने अकाउंट्स से 20 अप्रैल को ब्लू टिक हट जाएगा। इसके बाद जिन यूजर्स को ब्लू टिक वेरिफिकेशन चाहिए, वो ट्विटर ऐप और वेबसाइट के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ट्विटर वेरिफाइड ने ट्वीट करके ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए लिंक्स भी दिए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language