comscore

Twitter Blue Tick के लिए Elon Musk के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ! कहा....

Twitter ने सभी लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा लिया है। इसका असर सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स, खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य यूजर्स पर भी पड़ा है। सभी के इंडिविजुअल अकाउंट्स से ब्लू टिक वाला बैज गायब हो गया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 21, 2023, 07:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने सभी लीगेसी यूजर्स के ब्लू टिक हटा दिए।
  • अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक हटने पर ट्वीट किया है।
  • ट्वीट में वो ठेठ अंदाज में एलन मस्क से ब्लू टिक लौटाने के लिए कह रहे हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter ने सभी लीगेसी अकाउंट से Blue Tick हटा लिया है। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान हो या ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन… सबसे वेरिफाइड ब्लू टिक वाले अकाउंट अब आम यूजर्स की तरह हो गए हैं। एलन मस्क ने ट्विटर के मालिक बनते ही ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी। ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को अब हर महीने कम से कम 650 रुपये खर्च करने होंगे। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर ब्लू टिक हटने के बाद एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने ब्लू टिक दोबारा वापस करने के लिए कहा है। news और पढें: Twitter पर 500 फॉलोअर्स के साथ होगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई

Blue Tick के लिए जोड़े हाथ!

अमिताभ बच्चन ने पूर्वांचली अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल टिक होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’ news और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त

इससे एक दिन पहले भी अमिताभ बच्चन ट्विटर के मालिक Elon Musk से एडिट बटन देने की मांग कर चुके हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन को एक ट्वीट करने में कुछ गलतियां हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें ट्वीट डिलीट करके दोबारा ट्वीट करना पड़ा था। इसके बाद अमिताभ ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा था कि इसमें एक एडिट बटन दिया जाए, ताकि गलती होने पर इसे सुधारा जा सके। ट्वीट करने के बाद उसे डिलीट न करना पड़े।

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद वो भी #TwitterBlue के साथ ट्रेंड करने लगे। हालांकि, अब अमिताभ बच्चन ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले लिया है। जल्द ही, उनके अकाउंट पर ब्लू वेरिफिकेशन टिक मिल जाएगा। साथ ही, ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को एडिट बटन वाला फीचर भी मिलता है। ऐसे में सीनियर बच्चन की यह समस्या भी दूर हो जाएगी।

Twitter Blue का चार्ज

ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत की है। आम यूजर्स जो केवल वेब में ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं उनको एक महीने के लिए 650 रुपये और साल भर के लिए 6,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, मोबाइल ऐप यूज करने वाले यूजर्स को हर महीने 900 रुपये और साल भर के लिए 9,400 रुपये खर्च करने होंगे।