23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads में आ रहा नया फीचर, Tweetdeck की कमी होगी पूरी!

Threads माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग इस सप्ताह इसके वेब वर्जन को भी लॉन्च कर सकता है। इसकी फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग की जा रही है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 21, 2023, 12:41 PM IST

Story Highlights

  • Threads में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं।
  • मार्क जुकरबर्ग के इस प्लेटफॉर्म का वेब वर्जन भी लॉन्च होगा।
  • इसका वेब वर्जन Tweetdeck की कमी को पूरा कर सकता है।

Threads में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इसके अलावा Meta इसके वेब वर्जन लाने की तैयारी में भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स का वेब वर्जन इस सप्ताह के आखिर तक आ सकता है। इस ऐप ने जितनी तेजी से लॉन्च के साथ ही लाखों यूजर्स जोड़े थे, उतनी ही तेजी से इसके एक्टिव यूजर्स दिनों दिन कम होते गए। मेटा ने इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को X (Twitter) की चुनौती में लॉन्च किया था। हालांकि, Threads के लॉन्च होने के बावजूद X के यूजर्स कम नहीं हुए हैं, लेकिन अब Tweetdeck (X Pro) इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। ऐसे में मेटा का यह कदम एक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है और लगातार कम हो रहे यूजर्स को रोका जा सकता है।

Threads में जुडेंगे कई फीचर्स

Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने कंफर्म किया है कि कंपनी Threads के लिए कई फीचर्स लेकर आ रही है, जिनमें बेहतर सर्च के साथ-साथ वेब वर्जन भी शामिल हैं। इन फीचर्स को इस महीने आने वाले कुछ सप्ताह में प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल Threads ऐप पर केवल यूजरनेम को ही सर्च किया जा सकता है। Instagram की हेड एडम मोसैरी ने भी अपने थ्रेड पोस्ट में एक यूजर के सवाल का रिप्लाई देते हुए कंफर्म किया है कि फिलहाल इसका अर्ली वर्जन इंटर्नली टेस्ट किया जा रहा है, जिसे एक से दो सप्ताह में रोल आउट किया जाएगा।

X (Twitter) के क्लोन के तौर पर Instagram Threads को करीब डेढ़ महीने पहले लॉन्च किया गया था। इस प्लेटफॉर्म ने सबसे तेज 100 मिलियन यानी 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पूरा किया था। इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले ज्यादातर यूजर्स पहले से ही Instagram का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनके लिए यहां आना बेहद आसान था। मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर कई सेलिब्रिटीज और ब्रांड्स ने अपना अकाउंट क्रिएट किया, लेकिन ऐप में कई अहम फीचर्स मिसिंग थे। हाल ही में थ्रेड्स में कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें फॉलो फीड, वेरिफाई लिंक आदि शामिल हैं।

TRENDING NOW

बनेगा Tweetdeck (X Pro) का अल्टर्नेटिव

Threads का वेब वर्जन लॉन्च होने के बाद यूजर्स इसे X (Twitter) की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें लिंक पोस्ट, फोटो-वीडियो प्रमोशन आदि शामिल हैं। अभी इनके लिए यूजर्स को मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। X Pro यानी Tweetdeck के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद यूजर्स के लिए यह एक अल्टर्नेटिव लिंक या पोस्ट को प्रमोट करने वाला प्लेटफॉर्म हो सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language