23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान

Threads को बेहतर बनाने के लिए स्वाइप फंक्शन को लॉन्च किया गया है। अब यूजर्स स्वाइप करके फीड्स में नेविगेट कर सकेंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 28, 2024, 09:29 AM IST

Threads

Threads को अपडेट कर दिया गया है। इस अपडेशन से अब यूजर्स होम स्क्रीन पर फीड्स देख पाएंगे और स्वाइप करके दूसरे फीड्स पर जा सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए ऐप में नेविगेट करना आसान हो जाएगा और उन्हें पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम (Instagram) के हेड Adam Mosseri ने साझा की है।

Threads Swipe Feature

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने बताया कि Threads में स्वाइप फंक्शन के आने से अब फॉलोइंग एक स्वाइप दूर है। आप किसी भी कस्टम फीड के बीच आसानी से स्वाइप कर सकते हैं। यह छोटा-सा अपडेट लग सकता है, लेकिन इससे यूजर्स के लिए ऐप इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा। यह उनके बहुत काम आएगा।

कब मिलेगा स्वाइप फंक्शन

थ्रेड्स के स्वाइप फंक्शन को लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर का सपोर्ट सबसे पहले एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद फीचर को आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में कस्टम फीड्स फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर ठीक X पूर्व ट्विटर में मिलने वाले For You टैब की तरह काम करता है। इसमें वो फीड दिखाई देते हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा फॉलो किया गया है।

इस फीचर पर चल रहा काम

थ्रेड्स अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए Bluesky के स्टार्टर पैक्स से मिलते-जुलते फीचर पर काम कर रहा है। इसके आने से पहली बार थ्रेड्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फॉलो करने के लिए यूजर्स की लिस्ट मिलेगी। इससे उन्हें अलग से सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फंक्शन को नए साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।

TRENDING NOW

कब लॉन्च हुआ ऐप

अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि थ्रेड्स को ऐप को पिछले साल यानी 2023 में लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के कुछ महीनों के भीतर ऐप से 5 करोड़ यूजर्स जुड़ें। हालांकि, कुछ समय बाद इस ऐप्लिकेशन की पॉपुलेरिटी घटी और इसका ट्रैफिक कम हुआ।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language