comscore

Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान

Threads को बेहतर बनाने के लिए स्वाइप फंक्शन को लॉन्च किया गया है। अब यूजर्स स्वाइप करके फीड्स में नेविगेट कर सकेंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2024, 09:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Threads को अपडेट कर दिया गया है। इस अपडेशन से अब यूजर्स होम स्क्रीन पर फीड्स देख पाएंगे और स्वाइप करके दूसरे फीड्स पर जा सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए ऐप में नेविगेट करना आसान हो जाएगा और उन्हें पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम (Instagram) के हेड Adam Mosseri ने साझा की है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Threads Swipe Feature

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने बताया कि Threads में स्वाइप फंक्शन के आने से अब फॉलोइंग एक स्वाइप दूर है। आप किसी भी कस्टम फीड के बीच आसानी से स्वाइप कर सकते हैं। यह छोटा-सा अपडेट लग सकता है, लेकिन इससे यूजर्स के लिए ऐप इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा। यह उनके बहुत काम आएगा। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

कब मिलेगा स्वाइप फंक्शन

थ्रेड्स के स्वाइप फंक्शन को लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर का सपोर्ट सबसे पहले एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद फीचर को आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में कस्टम फीड्स फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर ठीक X पूर्व ट्विटर में मिलने वाले For You टैब की तरह काम करता है। इसमें वो फीड दिखाई देते हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा फॉलो किया गया है। news और पढें: Instagram इस महीने देगा क्रिएटर्स को एक खास अवॉर्ड, जानिए कैसे मिलेगा ये इनाम और क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी

इस फीचर पर चल रहा काम

थ्रेड्स अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए Bluesky के स्टार्टर पैक्स से मिलते-जुलते फीचर पर काम कर रहा है। इसके आने से पहली बार थ्रेड्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फॉलो करने के लिए यूजर्स की लिस्ट मिलेगी। इससे उन्हें अलग से सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फंक्शन को नए साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।

कब लॉन्च हुआ ऐप

अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि थ्रेड्स को ऐप को पिछले साल यानी 2023 में लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के कुछ महीनों के भीतर ऐप से 5 करोड़ यूजर्स जुड़ें। हालांकि, कुछ समय बाद इस ऐप्लिकेशन की पॉपुलेरिटी घटी और इसका ट्रैफिक कम हुआ।