comscore

Telegram यूजर्स की मौज- अब पर्सनल अकाउंट बन जाएगा बिजनेस अकाउंट, जानें कैसे

Telegram यूजर्स अब अपने पर्सनल अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदल सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को मंथली फीस देनी होगी। फीस देने के बाद यूजर्स को कुछ बिजनेस फीचर्स प्राप्त होंगे, जिसके जरिए यूजर्स अपने छोटे बिजनेस को टेलीग्राम के जरिए प्रमोट कर सकेंग। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 07, 2024, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Telegram पर्सनल अकाउट अब बिजनेस अकाउंट में हो सकेगा कनवर्ट
  • मंथली फीस देने पर यूजर्स को मिलेंगे बिजनेस फीचर
  • इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने बिजनेस को कर सकेंगे प्रमोट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप पर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp की तरह कई काम के फीचर्स उपलब्ध है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स अपने पर्सनल टेलीग्राम अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कनवर्ट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। इस नए अपडेट के बाद टेलीग्राम यूजर्स अपने पर्सनल अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकेंगे। यह फीचर छोटे कैफे या फिर शॉप ऑनर्स के लिए काफी काम का साबित होगा। news और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल

techcrunch की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Telegram के फाउंडर Pavel Durov ने इस नए अपडेट को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि अब टेलीग्राम यूजर्स अपने पर्सनल अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कनवर्ट कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर Whatsapp की तरह फ्री नहीं होगा। टेलीग्राम यूजर्स को अपने पर्सनल अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलने के लिए मंथली फीस देनी होगी। फीस देने के बाद यूजर्स अपने अकाउंट पर अपने बिजनेस से जुड़ी जानकारियां लिस्ट कर सकते हैं, जैसे कैफे या फिर शॉप का एड्रेस या फिर उसके खुलने या बंद होने की टाइमिंग आदि। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

इतना ही नहीं Telegram बिजनेस अकाउंट यूजर्स को कई अन्य यूजफुल फीचर्स मिलते हैं, जिसमें चैट्स को कलर लेबल के साथ ऑर्गनाइज करना, ऑटोमैटिक ग्रीटिंग देना व क्विक रिप्लाई के लिए शॉर्टकट आदि शामिल हैं। इसके अलावा, टेलीग्राम के फाउंडर ने कहा है कि वह जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर नए बिजनेस फीचर्स जोड़ने वाले हैं, जिसमें कस्टमर सर्विस के लिए AI से लैस चैटबॉट आदि की सुविधा दी जाएगी।

आपको बता दें, Telegram अपने इस कदम के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp को टक्कर देने की तैयारी में है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बिजनेस अकाउंट क्रिएट करने की सुविधा मुफ्त प्रोवाइड करता है। वहीं, दूसरी ओर टेलीग्राम बिजनेस फीचर्स के लिए अपने यूजर्स से मंथली चार्जेज ले रहा है।

Telegram फीचर्स

Telegram ने कुछ समय पहले अपने प्लेटफॉर्म पर View Once फीचर ऑडियो व वीडियो मैसेज के लिए रोलआउट किया था। इस फीचर के तहत आप अपने कॉन्टेंट को व्यू वन फीचर के तहत कोई ऑडियो या फिर वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। वो मैसेज एक बार देखने व सुनने के बाद अपने-आप चैट से डिलीट हो जाता है। प्राइवेसी के लिहास से पहले यह फीचर Whatsapp द्वारा रिलीज किया गया था। वहीं, व्हाट्सऐप के बाद इसे टेलीग्राम में भी पेश कर दिया गया।