comscore

Telegram Update के साथ आए कई नए फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट

Telegram में अपडेट के साथ कई नए फीचर्स आए हैं। इन फीचर्स के साथ यूजर्स के लिए ऐप और भी उपयोगी हो जाएगी। इन फीचर्स को iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए रोल आउट किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 15, 2025, 10:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram ने ढेरों नए फीचर्स पेश किए हैं। इसमें AI पावर्ड स्टिकर्स सर्च, वीडियो लिंक, वीडियो कवर्स, सेव वीडियो प्रोग्रेस और बहुत कुछ शामिल है। इन सभी नए फीचर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप के लिए लाया गया है। अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स इन फीचर्स का यूज कर पाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

Telegram New features

AI-पावर्ड स्टिकर सर्च

Telegram ने अपने AI-पावर्ड सर्च को बढ़ाते हुए यूजर्स द्वारा अपलोड किए गए लाखों कस्टम स्टिकर और इमोजी को शामिल किया है। पहले यह 40,000 ऑफिशियल स्टिकर तक सीमित था, लेकिन अब यह अपडेट अंग्रेजी, स्पेनिश, अरबी और हिंदी सहित 29 भाषाओं में “सोचने वाला बंदर” या “अंतरिक्ष कुत्ता” जैसे कीवर्ड सर्च को भी सपोर्ट करता है। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

Copy Video Link at Current Time

यूजर्स अब टाइमस्टैम्प के साथ वीडियो लिंक शेयर कर सकते हैं, जिससे यूजर्स को वीडियो में स्पेसिफिक मूवमेंट तक निर्देशित किया जा सकता है। कैप्शन और आंसर के लिए 2019 से उपलब्ध यह सुविधा अब शेयर किए गए लिंक तक है।

बस वीडियो प्लेयर में शेयर एरो पर टैप करके वर्तमान टाइमस्टैम्प को ऐड करें। यह सुनिश्चित करें कि वीडियो ठीक उसी क्षण शुरू हो, जिसे आप हाइलाइट करना चाहते हैं।

Video Covers in Channels

टेलीग्राम अब यूजर्स को चैनलों में पोस्ट किए गए वीडियो के लिए कस्टम कवर फोटो सेट करने की सुविधा देता है। स्टोरी वीडियो की तरह ही, आप कवर के रूप में फ्रेम सिलेक्ट करने से पहले टेक्स्ट, स्टिकर और इमोजी जोड़ने के लिए वीडियो एडिटर का यूज कर सकते हैं। कवर सेट करने के लिए आपको वीडियो एडिटर में तीन-डॉट आइकन पर टैप करना होगा। फिर कवर एडिट करें सिलेक्ट करें।

इन फीचर्स के अलावा, टेलीग्राम ने अपडेट के साथ और भी कई फीचर्स रोल आउट किए हैं। अब यूजर्स चैनल पोस्ट पर स्टार रिएक्शन शेयर कर सकते हैं। बॉट प्रोफाइल अब समान बॉट की लिस्ट दिखाता है। इससे यूजर्स को लोकप्रिय सेवाओं और गेम को सर्च करने में मदद मिलती है।

Telegram v11.7.3 अपडेट सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वे एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट कर सकते हैं।