
Telegram और TikTok सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और देश ने बैन लगा दिया है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पहले से ही भारत समेत कई देशों में बैन है। इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले कॉन्टेंट को लेकर सोमालिया में बैन लगा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सोमालिया की सरकार ने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है। सोमालिया सरकार का कहना है कि इन दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद कॉन्टैंट का युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। सोमालिया सरकार के मंत्री जामा हसन खलीफ ने इन प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले भद्दे कॉन्टेंट, नफरत फैलाने वाले वीडियो और न्यूड फोटोज को लेकर यह कदम उठाया है।
सोमालिया सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन और टेक्नोलॉजी ने इसके अलावा गेम्बलिंग प्लेटफॉर्म 1XBET पर भी बैन लगाा है। इसके जरिए युवाओं को जुआ खेलने लत लग रही थी। सोमालिया सरकार का यह आदेश 24 अगस्त से लागू हो जाएगा यानी 24 अगस्त से सोमालिया के लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
सोमालिया में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्यां बड़ी मात्रा में है। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक्सेस खत्म करने के लिए कहा है, जो टेलीकॉम कंपनियां सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे उनको भारी जुर्माना भरना होगा। टेलीकॉम कंपनियों को लोकेशन बेस्ड सर्कमवेंट सेंसरशिप का इस्तेमाल करना होगा, ताकि इन प्लेटफॉर्म्स पर भद्दे कॉन्टेंट्स शेयर नहीं किया जा सके।
TikTok बैन करने वाले देशों की बात करें तो अफगानिस्तान ने इस पर अप्रैल 2022 में बैन लगाया था। सोमालिया की तरह ही इस पर शेयर किए जाने वाले कॉन्टैंट भद्दे और इस्लामिक नियमों के विरूद्ध बताए गए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अप्रैल में टिक-टॉक पर बैनल लगाया था। चीनी ऐप पर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगा था। इसके अलावा बेल्जियम ने भी सरकारी कर्माचारियों के टिक-टॉक इस्तेमाल पर बैन लगाया है। कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड, नॉर्वे और न्यूजीलैंड ने भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सरकारी इस्तेमाल पर बैन लगाया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language