02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Snapchat ने पेश किए नए फीचर्स, सिग्नेचर स्टोरी फॉर्मेट से लेकर Snap Map पर मिलेगा 3D व्यू एक्सपीरियंस

Snap Partner Summit 2023 कार्यक्रम के दौरान कई नए फीचर्स को पेश किया गया है। यह सभी फीचर्स जल्द ही Snapchat यूजर्स को जल्द ही मिलेंगे।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 20, 2023, 12:45 PM IST

Snapchat-Dual-Camera

Story Highlights

  • OpenAI की GPT टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए My AI chatbot को पेश किया है।
  • स्नैप मैप में नया लोकेशन शेयरिंग फीचर मिलेगा, जो लैंडमार्क को 3D फॉर्मेट में दिखाएगा।
  • Snap अब AR फीचर्स को भी एक्सपेंड करने की प्लानिंग बना रही है।

Snapchat की पेरेंटल कंपनी Snap ने 19 अप्रैल को एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका नाम Snap Partner Summit 2023 है। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने कई नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स का ऐलान किया है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर स्टोरी फॉर्मेट और स्नैप मैप को एडवांस किया है। इसके अलावा भी कई नए फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होंगे। सोशल मीडिया कंपनी का दावा है कि उसके पूरी दुनिया में 750 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।

वर्चुअल इवेंट के दौरान कई नए ऑप्शन को शामिल किया है, जो जल्द ही Snapchat यूजर्स के पास पहुंचेंगे। इसमें सिग्नेचर स्टोरी फॉर्मेट, नए क़लिंग लेंस और लोकेशन शेयरिंग को नए सिरे से शामिल किया है। इसके साथ ही असिस्टेंट क्रिएटर्स के रूप में एक नया प्रोग्राम शामिल किया है, जो क्रिएटर्स को मॉनिटाइजेशन करने में सहायता करेगा।

Snap अब AR फीचर्स को भी एक्सपेंड करने की प्लानिंग बना रही है, जिसके बाद यूजर्स कैमरे की मदद से वर्चुअल प्रोडक्ट को ट्राई कर सकते हैं।  हालांकि यह सभी फीचर्स कब तक यूजर्स के पास पहुंचेंगे, उसके बारे में कोई टाइम लाइन नहीं है। लेकिन जल्द ही इन सभी यूजर्स को जारी कर दिया जाएगा।

Snap Map में मिलेगा नया लोकेशन शेयरिंग फीचर

स्नैप मैप में नया लोकेशन शेयरिंग फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से लोकेशन में मौजूद लैंडमार्क 3D फॉर्मेट में नजर आएगा। जब भी यूजर्स अपनी लोकेशन शेयर करेंगे तो रिसीवर को दूसरे यूजर्स का बिटमोजी नजर आएगा, जो एक प्रकार का आपका कार्टून अवतार होगा।

TRENDING NOW

ChatGPT से प्रेरित फीचर

स्नैप ने OpenAI की ChatGPT टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए My AI chatbot को पेश किया गया है। यह आर्टिफिशियल चैटबॉट यूजर्स की कई स्टेज पर मदद करेगा। इसकी मदद से किसी भी जानकारी को विस्तार में जान सकेंगे और अनसुलझे सवालों का भी पता लगेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने बताया है कि अमेरिका स्थित कई नई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है, जो यूजर्स की जरूरत को पूरा करने का काम करेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language