comscore

Netflix यूजर्स खुश- अब एक क्लिक में पूरी सीरीज होगी डाउनलोड, जानें कैसे

Netflix ने अपने iPhone और iPad यूजर्स के लिए नया फीचर डाउनलोड कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक क्लिक में पूरी की पूरी सीरीज को डाउनलोड कर सकेंगे। जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2025, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix ने अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर रोलआउट कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से नेटफ्लिक्स यूजर्स अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का पूरा सीजन सिर्फ 1 क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें सीरीज का एक-एक एपिसोड अलग-अलग डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि नया फीचर iPhone और iPad यूजर्स के लिए पेश किया गया है। Android यूजर्स के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध थी। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को साल 2021 में ही रोलआउट किया गया था। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy फोन में आई Stranger Things की Upside Down Theme, Netflix के साथ हुई पार्टनरशिप

Netflix ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस नए फीचर का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि iPhone और iPad यूजर्स किसी भी शो का पूरा सीजन अब एक बार में डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले उन्हें किसी भी शो को ऑफलाइन देखने के लिए अलग से एक-एक ऐपिसोड डाउनलोड करना पड़ता था। यह तरीका काफी लंबा और समय बर्बाद करने वाला था। हालांकि, अब नए फीचर के जरिए न केवल यूजर्स का समय बचेगा बल्कि वे एक क्लिक में पूरा सीजन डाउनलोड करके देख सकेंगे। news और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!

पूरे शो को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को शेयर बटन के साथ नया डाउनलो बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करके आप एक-साथ सभी एपिसोड डाउनलोड कर सकेंगे। इस शो से सभ एपिसोड्स को देखने के लिए आपको My Profile टैब के My Downloads सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको शो के सभी एपिसोड देखने को मिलेंगे। news और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी

How to download a TV season in Netflix’s iOS and iPad apps

1. सबसे पहले Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपने iPhone व iPad में डाउनलोड कर लें।

2. इसके बाद Netflix ऐप ओपन करें और फिर TV show सेक्शन में जाएं।

3. अब आपको अपने पसंदीदा शो को ओपन करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

4. शो के बॉटम में आपको Download Season का बटन दिखेगा, जो कि Share बटन के बगल में स्थित है।

5. इस बटन पर क्लिक करके आप आसानी से उस शो को डाउनलोड कर सकेंगे।