Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2023, 07:29 PM (IST)
Netflix ने आईफोन यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए iOS ऐप को अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को ऐप में नया इंटरफेस मिलेगा, जिसमें बिलबोर्ड लेआउट के साथ-साथ नई एनिमेशन और आर्कषक ट्रांजिशन देखने मिलेगी। इसके साथ ही इंटरफेस में parallax इफेक्ट फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। बता दें कि जब यूजर अपने फोन को हिलाएंगे, तब यह फीचर मूवमेंट को ट्रैक करके इंटरफेस पर मौजूद कंटेंट को मूव कराएगा। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
नेटफ्लिक्स के आईओएस ऐप का इंटरफेस काफी सुविधाजनक है। यूजर्स को इसमें बड़े कार्ड के रूप में नई मूवी और वेब सीरीज दिखाई देंगी। अपडेट के बाद ऐप पर कुछ भी सर्च करना पहले की तुलना अब और भी आसान हो गया है। और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर
हालिया अपडेट के बाद, जब यूजर ऐप पर किसी मूवी या शो पर क्लिक करेंगे, तो उसका कवर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा और फिल्म या शो से जुड़ी छोटी-से-छोटी जानकारी दिखाई देगी। इसके अलावा सून टैब को अपडेट कर Whats New कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को आने वाली मूवी और वेब सीरीज के बारे में अपडेट मिलेगा। साथ ही, इंटरफेस में बिलबोर्ड लेआउट को भी जोड़ा गया है, जो तेजी से रिस्पॉन्ड करता है। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
कंपनी ने यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए इंटरफेस में आकर्षक वॉलपेपर के साथ कार्ड ट्रांजिशन को ऐड किया है। वहीं, इंटरफेस में हैप्टिक फीडबैक के साथ नए प्रोफाइल एनिमेशन का सपोर्ट भी मिलेगा।
याद दिला दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Netflix ने इंटरफेस अपडेट करने के पहले पिछले साल प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर रोलआउट किया था। यूजर इस फीचर के जरिए बिना नया अकाउंट क्रिएट करें अपनी प्रोफाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसको मैन्युअली ऑन या ऑफ किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर यूजर के बहुत काम आएगा।