
WhatsApp Channels Feature: Meta ने आज व्हाट्सऐप के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने Channels फीचर की घोषणा की है। काफी लंबे समय से यह चर्चा में था और कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही थी। आज लंबे इंतजार के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है। व्हाट्सऐप का नया चैनल्स फीचर्स इंस्टाग्राम के चैनल फीचर जैसा ही है। इसे एक ब्रॉडकास्टिंग टूल के तौर पर लाया गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में व्हाट्सऐप चैनल्स फीचर की जानकारी दी है। साथ ही, Meta के CEO Mark Zuckerberg ने इंस्टग्राम चैनल पर भी फीचर अनाउंस किया है। ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा है कि आज वह Channels पेश करने को लेकर काफी उत्साहित है। यह व्हाट्सऐप के भीतर ही लोगों और ऑर्गेनाजेशन से जरूर अपडेट पाने का आसान और प्राइवेट तरीका है। कंपनी अपडेट नाम वाले एक टैब में Channels को जोड़ रही है। यहां यूजर्स को स्टेटस के साथ चैनल्स देखने को मिलेंगे।
Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम चैनल पर भी इस फीचर की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि यह व्हाट्सऐप में लोगों और ऑर्गेनाइजेशन को फॉलो करने का प्राइवेट तरीका है। कंपनी इसे अभी सिंगापुर और कोलंबिया से शुरू कर रही है। हालांकि, इस साल के अंत में सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इसका मतलब है कि अभी केवल सिंगापुर और कोलंबिया के यूजर्स ही इसका यूज कर पाएंगे। भारत समेत अन्य देशों के लिए यह इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा।
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, चैनल्स एडमिन के लिए एक नया ब्रॉडकास्ट टूल है, जिसकी मदद से वे टेस्क्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर, पोल्स भेज सकते हैं। किन चैनलों को फॉलो किया जाए, यह सिलेक्ट करने में यूजर की मदद करने के लिए कंपनी एक सर्चेबल डायरेक्टरी बना रही है। यहां आप अपने शौक, स्पोर्ट टीम, लोकल ऑफिशियल से अपडेट और बहुत कुछ पा सकेंगे। आप चैट, ई-मेल या ऑनलाइन पोस्ट में दिए गए इनवाइट लिंक से भी चैनल तक पहुंच सकते हैं।
सेफ्टी की बात करें तो चैनल्स इस तरह से बनाए गए हैं, जो एडमिन और फॉलोअर्स दोनों की व्यक्तिगत जानकारी को सेव करते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि वह चैनल एडमिन का फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो फॉलोअर्स से छिपाएगा।
कंपनी का यह भी कहना है कि वह 30 दिनों तक अपने सर्वर पर चैनल हिस्ट्री को स्टोर करेगी। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएगी। फिलहाल, चैनल हिस्ट्री 30 दिनों के बाद यूजर डिवाइस से गायब हो जाएगी। हालांकि, कंपनी फॉलोअर्स के डिवाइस से अपडेट को और भी तेजी से गायब करने के लिए काम कर रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language