24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone यूजर्स के लिए आया ChatGPT ऐप, Android यूजर्स को करना होगा इंतजार

ChatGPT को iOS यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। iPhone और iPad यूजर्स अब OpenAI के इस चैटबॉट को फोन और टैबलेट में इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, एंड्रॉइड यूजर्स को अभी इस ऐप के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 20, 2023, 08:52 AM IST

ChatGPT-1

Story Highlights

  • ChatGPT का ऑफिशियल ऐप एप्पल यूजर्स के लिए लॉन्च हो गया।
  • एंड्रॉइड यूजर्स को इसके ऐप का फिलहाल इंतजार करना होगा।
  • यूजर्स अपने सभी डिवाइसेज की चैट हिस्ट्री को इसमें सिंक कर सकेंगे।

OpenAI ने ChatGPT का डेडिकेटेड ऐप मोबाइल डिवाइसेज के लिए लॉन्च कर दिया है। पहले यह AI चैटबॉट केवल वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब डेवलपर्स ने इस टूल को iPhone और iPad यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। हालांकि, Android यूजर्स को अभी भी इसके ऐप का इंतजार करना पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT बेस्ड BingAI को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पिछले दिनों ही पेश किया है। इस टूल के जरिए यूजर्स AI Chatbot से सवाल पूछ सकते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

  • वेब यूजर्स की तरह ही iPhones और iPads में ChatGPT का इस्तेमाल करके यूजर्स को इंस्टैंट रिस्पॉन्स मिलेगा। चैटजीपीटी को अब इंटरनेट का एक्सेस मिल गया है, जिसकी वजह से प्रीमियम यूजर्स को अब लेटेस्ट घटनाओं के आधार पर रिस्पॉन्च मिल सकेगा।
  • ChatGPT टूल की खास बात यह है कि यह पूछे गए सवालों का इंसान की तरह जबाब देने के साथ-साथ एडवाइस भी देथा है। यूजर्स अपनी ट्रेवल बूकिंग से लेकर कूकिंग तक के एडवाइस इसके जरिए ले सकेंगे।
  • OpenAI का यह चैटबॉट इतना स्मार्ट है कि यह यूजर्स को गिफ्ट के सजेशन देने के साथ-साथ स्ट्रक्चर प्रजेंटेशन, ई-मेल ड्राफ्ट करना और टेक्निकल सवालों के भी जबाब दे सकता है।
  • इसके अलावा ChatGPT का इस्तेमाल करके यूजर्स नई भाषाओं को भी सीख सकते हैं। साथ ही, यह छात्रों के असाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट्स आदि भी तैयार कर सकता है।

कहां और कैसे करें डाउनलोड?

iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को फिलहाल अमेरिका में रोल आउट किया गया है। जल्द ही, इसे अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स का iPhone iOS 16.1 या इससे ऊपर के वर्जन में अपडेट होना चाहिए। इस ऐप में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह यूजर्स की चैट हिस्ट्री को मल्टीपल डिवाइस में सिंक कर देगा। इसके अलावा इसमें Whisper वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम भी मिलेगा।

ChatGPT ऐप को अपने एप्पल डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए फोन या टैबलेट में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना चाहिए। इसके बाद एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।

TRENDING NOW

कई फर्जी ऐप्स पर लगेंगे लगाम

पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ यह चैटबॉट काफी लोकप्रिय हो गया है। ChatGPT के ऑफिशियल ऐप के लॉन्च होने के बाद यूजर्स इंटरनेट पर मौजूद अन्य फर्जी ऐप्स को डाउनलोड नहीं करेंगे। पिछले दिनों Sophos की आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई डेवलपर्स ChatGPT के नाम पर फर्जी ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाल रहे हैं, ताकि इसके ट्रेंड का फायद मिल सके।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language