
OpenAI ने ChatGPT का डेडिकेटेड ऐप मोबाइल डिवाइसेज के लिए लॉन्च कर दिया है। पहले यह AI चैटबॉट केवल वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब डेवलपर्स ने इस टूल को iPhone और iPad यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। हालांकि, Android यूजर्स को अभी भी इसके ऐप का इंतजार करना पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT बेस्ड BingAI को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पिछले दिनों ही पेश किया है। इस टूल के जरिए यूजर्स AI Chatbot से सवाल पूछ सकते हैं।
iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को फिलहाल अमेरिका में रोल आउट किया गया है। जल्द ही, इसे अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स का iPhone iOS 16.1 या इससे ऊपर के वर्जन में अपडेट होना चाहिए। इस ऐप में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह यूजर्स की चैट हिस्ट्री को मल्टीपल डिवाइस में सिंक कर देगा। इसके अलावा इसमें Whisper वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम भी मिलेगा।
ChatGPT ऐप को अपने एप्पल डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए फोन या टैबलेट में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना चाहिए। इसके बाद एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ यह चैटबॉट काफी लोकप्रिय हो गया है। ChatGPT के ऑफिशियल ऐप के लॉन्च होने के बाद यूजर्स इंटरनेट पर मौजूद अन्य फर्जी ऐप्स को डाउनलोड नहीं करेंगे। पिछले दिनों Sophos की आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई डेवलपर्स ChatGPT के नाम पर फर्जी ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाल रहे हैं, ताकि इसके ट्रेंड का फायद मिल सके।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language