07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iOS 17 अपडेट के साथ बदलेगा हेल्थ और वॉलेट ऐप का डिजाइन, मिलेंगे नए फीचर्स

IOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि हेल्थ और वॉलेट ऐप का डिजाइन पूरी तरह से बदलने वाला है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 02, 2023, 02:48 PM IST

iphone (2)

Story Highlights

  • iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
  • इस अपडेट के तहत हेल्थ और वॉलेट ऐप का डिजाइन बदला जा सकता है।
  • एप्पल ने मार्च में iOS 16.4 का अपडेट रिलीज किया था।

iOS 17 पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिससे इसकी लॉन्चिंग का पता चला। साथ ही, कई फीचर्स की भी जानकारी मिली। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे आईओएस 17 में मिलने वाले हेल्थ और वॉलेट ऐप के डिजाइन से जुड़ा अपडेट मिला है। आइए जानते हैं…

इन ऐप का बदलेगा डिजाइन

गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर @Analyst941 का कहना है कि अमेरिकन कंपनी एप्पल iOS 17 अपडेट के साथ इस बार Health और Wallet ऐप के डिजाइन को पूरी तरह से बदलने वाली है। सबसे पहले Health ऐप की बात करें, तो यूजर्स को इसमें दो कार्ड-स्टाइल कॉलम लेआउट देखने को मिल सकते हैं, जिनमें ग्राफ्स और टेबल अलग-अलग रंग में दिखाई देंगे।

यूजर्स को इस ऐप में कई नए फीचर्स भी मिल सकते हैं। वर्तमान में हेल्थ ऐप में केवल एक ही टैब मौजूद है, जिससे स्टेप काउंट और बेड टाइम जैसी जानकारी मिलती है।

अब वॉलेट ऐप पर आएं, तो इसमें यूजर्स को स्वाइप फीचर मिल सकता है। इसकी मदद से यूजर ऐफ में डेबिट कार्ड और कूपन्स को आसानी से खोज पाएंगे। साथ ही, नया टैब भी जोड़ा जाएगा। इसके आने से यूजर्स ऐप में आसानी नेविगेट कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को ऐप में ट्रांजेक्शन बटन भी मिलेगा।

टिप्सटर ने आगे बताया कि हेल्थ और वॉलेट के अलावा ओएस में मिलने वाले अन्य प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स का यूजर इंटरफेस भी बदलने वाला है। आईफोन से लेकर आईपैड तक के इंटरफेस में बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

कब रिलीज होगा iOS 17

एप्पल ने अभी तक आईओएस 17 की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे अगले महीने होने वाले Apple Worldwide Developer Conference (WWDC) इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

TRENDING NOW

iOS 16.4 की डिटेल

आपको बता दें कि आईफोन मेकर ने मार्च में iOS 16.4 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत 21 नई इमोजी को ऐड किया गया है। इसमें शेकिंग फेस से लेकर जेलीफिश तक शामिल है। इसके अलावा, अपडेट के तहत वॉइस फंक्शन को सुधारने के साथ सिक्योरिटी फीचर को भी अपग्रेड किया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language