comscore

Instagram में जल्द आएगा Latest Shares फीचर, यूजर्स दोबारा शेयर कर सकेंगे पुरानी Reels

Instagram में जल्द लेटेस्ट शेयर्स नाम का फीचर आने वाला है, जिससे यूजर आसानी से पुरानी साझा की गई Reels को दोबारा शेयर कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 16, 2023, 02:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में जल्द आएगा लेटेस्ट शेयर्स नाम का फीचर।
  • यूजर्स पुरानी शेयर की गई रील को दोबारा साझा कर सकेंगे।
  • नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सोशल मीडिया ऐप Instagram अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और उनकी सुविधा के लिए आए दिन नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। पिछले महीने कंपनी ने चैनल फीचर को लॉन्च किया। अब कंपनी ‘Latest Shares’ नाम के फीचर पर काम कर रही है, जिसके आने से यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज में पुरानी शेयर की गई रील (Reels) मिलेंगी। साथ ही, यूजर्स उन रील्स को दोबारा आसानी से शेयर भी कर पाएंगे। news और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels

DM पेज में मिलेगा नया फीचर

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के नए लेटेस्ट शेयर्स फीचर को टिप्सटर Dijital Aglar ने स्पॉट किया है। टिप्सटर की मानें, तो यह फीचर DM पेज पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि लेटेस्ट शेयर्स फीचर इस वक्त बीटा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। news और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो

कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से लेटेस्ट शेयर्स फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट

ऐसे काम करेगा नया फीचर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर यूजर एक छोटे वीडियो को कई बार शेयर करता है, तो यह डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में उस यूजर के अवतार के साथ दिखाई देगा, जिसके के साथ रील शेयर की गई थी।

चैनल फीचर की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने फरवरी में Channels फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बना सकते हैं और उनको अपने फॉलोअर्स को फोटो और टेक्स्ट भेजने की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा, चैनल में पोल और रिएक्शन का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है। इससे उन्हें अपनी रीच बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, आने वाले महीनों में इस फीचर को फेसबुक के लिए भी जारी किया जाएगा।