Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 21, 2024, 10:26 AM (IST)
Instagram एक नए AI वीडियो जरनेशन और AI एडिटिंग टूल पर काम कर रहा है। यह एडिटिंग टूल वीडियो को काफी हद तक बदल सकता है। क्रिएटर जल्द ही इस टूल का यूज कर सकेंगे। इस एडिटिंग टूल की मदद से यूजर्स वीडियो में अपने लुक, अपने पहनावे, बैकग्राउंड में क्या है और बहुत कुछ बदल सकते हैं। Instagram के इस आने वाले AI टूल के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Instagram में हुआ बड़ा बदलाव, अब Post और Reels पर लगा सकते हैं बस इतने Hashtags
Instagram के प्रमुख Adam Mosseri ने हाल ही में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर आने वाले एक AI टूल के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि यह टूल कैसे काम करेगा। यह एडिटिंग टूल क्रिएटर्स के वीडियो में पहले कभी नहीं देखे गए तरीके से हेरफेर कर सकता है। और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा
मोसेरी ने टूल की क्षमताओं को दिखाते हुए एक रील वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मोसेरी ने विभिन्न बदलावों को दिखाया है, जिसमें आउटफिट और बैकग्राउंड बदलना और बैकग्राउंड सेटिंग को बदलना शामिल है। इस डेमो वीडियो ने यह भी दिखाया कि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति में एक्सेसरीज कैसे जोड़ सकता है। और पढें: WhatsApp अब आपके डेटा को बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा शेयर, NCLAT का बड़ा फैसला
View this post on Instagram
मोसेरी ने वीडियो में बताया कि ये इफैक्ट शुरुआती वीडियो मॉडल ने किए हैं। मेटा को उम्मीद है कि ये टूल 2025 में क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किए जाएंगे और उन्होंने बताया कि यूजर्स ये सब आसानी से कर पाएंगे।
वीडियो डिस्क्रिप्शन में मोसेरी ने बताया है कि ये टूल मूवी जेन, मेटा के AI वीडियो जनरेशन मॉडल पर बेस्ड हैं, जिसे अक्टूबर में दिखाया गया था। यह Google और OpenAI के वीडियो जनरेशन मॉडल जैसा ही है।
इन एआई एडिटिंग टूल्स की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम पर और भी मजेदार वीडियो बना पाएंगे।