comscore

Instagram में आ रहा नया फीचर, स्टोरी पर शेयर कर पाएंगे प्रोफाइल

Instagram एक नए फीचर लाने पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स को फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करेगा। आइये, जानते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 29, 2023, 09:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram एक नए फीचर पर काम कर रहा है।
  • यूजर्स अब स्टोरी पर दूसरी प्रोफाइल शेयर कर पाएंगे।
  • अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। दुनिया भर में इसका यूज किया जाता है। Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रही है। इस साल यानी 2023 में प्लेटफॉर्म को कई नए फीचर्स मिल हैं। अगले साल के लिए भी इंस्टाग्राम बड़ी तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स को अपनी स्टोरी पर अन्य प्रोफाइल शेयर करने की सुविधा देने पर काम कर रही है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस

Instagram में आ रहा नया फीचर

Wccftech की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को भविष्य में अपनी स्टोरी पर किसी अन्य प्रोफाइल को शेयर करने की सुविधा देगा। उसके फॉलोअर्स उस स्टोरी पर शेयर की गई प्रोफाइल को देखने के साथ-साथ प्रोफाइल को फॉलो भी कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया जाएगा। news और पढें: Instagram Reels में अब देख सकेंगे अपने पसंद का कॉन्टेंट, आ गया नया 'Your Algorithm' टूल, ऐसे करें इस्तेमाल

कैसे काम करेगा नया फीचर?

हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। नए फीचर को एक ऐप डेवलपर Alessandro Paluzzi ने स्पॉट किया है। उन्होंने दावा किया गया है कि यूजर्स को अपनी प्रोफोइल में “स्टोरी में जोडें” का ऑप्शन मिल सकता है, जो उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दूसरों की प्रोफाइल शेयर करने की सुविधा देता है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी

उन्होंने यह भी बताया है कि इस फीचर का यूज करना बहुत आसान होना चाहिए, क्योंकि यूजर्स बस इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर दूसरों की प्रोफाइल जोड़ सकते हैं।

इन यूजर्स को होगा फायदा

यह सुविधा खास तौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और बिजनेस प्रोफाइल के लिए काफी काम की है, जो अधिक फॉलोअर्स पाना चाहते हैं। स्टोरी पर प्रोफाइल शेयर करने के बाद लोगों के एक व्यू प्रोफाइल बटन मिलेगा। इस पर क्लिक करके वे शेयर किए गए प्रोफाइल को देख पाएंगे।

कब रोल आउट होगा फीचर?

Instagram के इस अपकमिंग फीचर के रोल आउट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि साल 2024 की शुरुआत में यह आ सकता है। अभी इस फीचर के लिए लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।