Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 13, 2023, 08:59 AM (IST)
Threads ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। इसका नाम ‘Edit Button’ है। इसके जरिए अब आप अपनी किसी भी पोस्ट को आसानी से एडिट कर पाएंगे। कंपनी का मानना है कि एडिट बटन यूजर्स के बहुत काम आएगा और इसकी मदद से पोस्ट में आई गलती को सुधार सकेंगे। इससे पहले यूजर्स को थ्रेड्स पर पोस्ट करेक्ट करने के लिए उसे डिलीट करके दोबारा पोस्ट करना पड़ता था। बता दें कि थ्रेड्स को इस साल जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के कुछ महीनों के अंदर यह ऐप यूजर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने Threads के एडिट बटन की लॉन्चिंग की घोषणा की है, जिसके तहत पांच मिनट के भीतर पोस्ट एडिट की जा सकती है। यह फीचर मोबाइल और वेब वर्जन पर उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा, ‘Voice Threads’ फीचर को भी जोड़ा गया है। और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
इस नए फीचर की मददसे आप प्लेटफॉर्म पर वॉइस पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस फीचर को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है, जो अपनी आवाज में पोस्ट शेयर करना पसंद करते हैं। इसके लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करना होगा। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
मेटा इस वक्त थ्रेड्स ऐप में Trending Topics फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। इस फीचर के माध्यम से आप प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे टॉपिक को सर्च कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सुविधा को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
इससे पहले कंपनी ने कीवर्ड सर्च फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर को अंग्रेजी और स्पेनिश बोलने वाले दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया। इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर कीवर्ड डालकर किसी भी पोस्ट को सर्च किया जा सकता है। इसके लिए आपको ऐप ओपन करना होगा। अब आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा, उसमें कीवर्ड एंटर करके सर्च बटन पर टैप करें। इसके बाद आपको कीवर्ड से जुड़े रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।