Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 10, 2024, 10:11 AM (IST)
Instagram ने एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आ रहा है, जो Snap Maps की तरह होगा। यह फीचर यूजर्स टेक्स्ट और वीडियो अपडेट को उस लोकेशन के आधार पर मैप पर पोस्ट करने की सुविधा देगा, जहां वे फोटो और वीडियोज शूट किए गए थे। इंस्टाग्राम के इस फीचर को अपकमिंग अपडेट के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट और वीडियो को मैप पर लोकेशन के आधार पर पोस्ट करने की सुविधा देता है। यह मैप उन दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है, जिनके अपडेट एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं। यह फीचर काफी हद तक स्नैप मैप्स ही है, जिसे सला 2017 में लॉन्च किया गया था। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
अभी के लिए इन दोनों के बीच यह अंत दिखाई दे रहा है। इंस्टाग्राम में प्राइवेसी सेटिंग बहुत लिमिटेड हो सकती है। यूजर्स को अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए लोगों के एक स्पेसिफिक ग्रुप को सिलेक्ट करना होगा। वे क्लोज फ्रेंड या केवल वे फॉलोअर सिलेक्ट कर सकते हैं। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, Meta प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने बताया है कि स्नैपचैट स्नैप मैप्स पर पब्लिक पोस्ट की सुविधा देता है।
पाई ने कहा कि इंस्टाग्राम की सुविधा फिलहाल कुछ ही जगहों में छोटी टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध कराई गई है। यह टूल ऑप्ट-इन है और इसमें लोकेशन शेयरिंग पर कंट्रोल शामिल है। पाई ने कहा कि हमेशा की तरह, कंपनी इस सुविधा को सुरक्षा को ध्यान में रखकर बना रही है। उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि पूरी तरह से पब्लिक शेयरिंग पेश की जाएगी या पोस्ट कितने समय तक रहेगी।
मैप्स फीचर को सबसे पहले फरवरी में फ्रेंड मैप नाम से डेवलपमेंट में देखा गया था। फिर इस हफ्ते, इस सुविधा की कुछ फोटो सामने आने लगीं है। पाई ने यह नहीं बताया कि इस सुविधा की टेस्टिंग किन और कहां के यूजर्स के साथ की जा रही है। इस फीचर को जल्द सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।