
Instagram ने एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आ रहा है, जो Snap Maps की तरह होगा। यह फीचर यूजर्स टेक्स्ट और वीडियो अपडेट को उस लोकेशन के आधार पर मैप पर पोस्ट करने की सुविधा देगा, जहां वे फोटो और वीडियोज शूट किए गए थे। इंस्टाग्राम के इस फीचर को अपकमिंग अपडेट के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट और वीडियो को मैप पर लोकेशन के आधार पर पोस्ट करने की सुविधा देता है। यह मैप उन दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है, जिनके अपडेट एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं। यह फीचर काफी हद तक स्नैप मैप्स ही है, जिसे सला 2017 में लॉन्च किया गया था।
अभी के लिए इन दोनों के बीच यह अंत दिखाई दे रहा है। इंस्टाग्राम में प्राइवेसी सेटिंग बहुत लिमिटेड हो सकती है। यूजर्स को अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए लोगों के एक स्पेसिफिक ग्रुप को सिलेक्ट करना होगा। वे क्लोज फ्रेंड या केवल वे फॉलोअर सिलेक्ट कर सकते हैं।
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, Meta प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने बताया है कि स्नैपचैट स्नैप मैप्स पर पब्लिक पोस्ट की सुविधा देता है।
पाई ने कहा कि इंस्टाग्राम की सुविधा फिलहाल कुछ ही जगहों में छोटी टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध कराई गई है। यह टूल ऑप्ट-इन है और इसमें लोकेशन शेयरिंग पर कंट्रोल शामिल है। पाई ने कहा कि हमेशा की तरह, कंपनी इस सुविधा को सुरक्षा को ध्यान में रखकर बना रही है। उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि पूरी तरह से पब्लिक शेयरिंग पेश की जाएगी या पोस्ट कितने समय तक रहेगी।
मैप्स फीचर को सबसे पहले फरवरी में फ्रेंड मैप नाम से डेवलपमेंट में देखा गया था। फिर इस हफ्ते, इस सुविधा की कुछ फोटो सामने आने लगीं है। पाई ने यह नहीं बताया कि इस सुविधा की टेस्टिंग किन और कहां के यूजर्स के साथ की जा रही है। इस फीचर को जल्द सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language