comscore

Instagram यूजर्स की मौज, वर्टिकल प्रोफाइल ग्रिड की टेस्टिंग शुरू

Instagram यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने यूजर प्रोफाइल के लिए वर्टिकल ग्रिड की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यूजर्स को इस टेस्टिंग से कई सुविधाएं मिलेंगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 17, 2024, 11:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आने वाला है। Meta के स्वामित्व वाला लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram यूजर प्रोफाइल में जरूरी बदलाव की टेस्टिंग कर रहा है। इस टेस्टिंग के बाद यूजर्स को क्लासिक स्क्वायर फोटो ग्रिड से छुटकारा मिल सकता है। Instagram के हेड Adam Mosseri ने घोषणा की है कि ट्रेडिशनल स्क्वायर के बजाय प्रोफाइल के लिए वर्टिकल ग्रिड लेआउट की टेस्टिंग की जा रही है। इससे यूजर्स को कई बेनिफिट्स होंगे। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Instagram में होगा यह बड़ा बदलाव

मोसेरी ने अपनी Instagram स्टोरी में कहा कि कंपनी वास्तव में उन लोगों के लिए एक वर्टिकल ग्रिड की टेस्टिंग कर रही है, जिन्होंने इसे अभी तक अपने प्रोफाइल के लिए नहीं देखा है। स्क्वायर उस समय से है, जब आप इंस्टाग्राम पर केवल स्क्वायर फोटो अपलोड करने का ही ऑप्शन था। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

मोसेरी के अनुसार, Instagram पर अपलोड की जाने वाली अधिकांश फोटो और वीडियो वर्टिकल होती हैं। फोटो में यह चार बाई तीन या वीडियो में नौ बाई सोलह होती है। मोसेरी ने माना कि यह बदलाव कुछ यूजर्स के लिए परेशान करने वाला हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए, जिन्होंने अपने प्रोफाइल ग्रिड को क्यूरेट करने में काफी समय लगाया है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

यूजर्स को होंगे ये फायदे

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ लोगों के साथ वर्टिकल प्रोफाइल ग्रिड की टेस्टिंग कर रही है। यह एक लिमिटेड टाइम टेस्टिंग है। आगे कुछ और बदलाव करने से पहले कम्युमिनिटी का फीडबैक लिया जाएगा। वर्टिकल ग्रिड में बदलाव से यूजर्स को कई बेनिफिट्स हो सकते हैं। यह उन यूजर्स को अपना कंटेंट उसके ओरिजनल फॉर्मेट में पोस्ट करने की सुविधा देदगा। यूजर्स को उसे क्रॉप करने की जरूरत नहीं होगी। अक्सर छवि या वीडियो की क्वालिटी से समझौता करना पड़ता है। टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।