12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram लेकर आया 'Gift' फीचर, वीडियो क्रिएटर्स कर सकेंगे तगड़ी कमाई

Instagram ने इंडियन यूजर्स के लिए नया गिफ्ट फीचर लॉन्च किया है। इस सुविधा के जरिए वीडियो क्रिएटर्स कमाई कर सकेंगे। इसके अलावा, कई एडिटिंग टूल को भी पेश किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 18, 2023, 12:38 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram ने इंडियन यूजर्स के लिए गिफ्ट फीचर पेश किया है।
  • इस फीचर के आने से वीडियो क्रिएटर्स कमाई कर सकेंगे।
  • इंस्टाग्राम ने गिफ्ट फीचर के अलावा कई एडिटिंग टूल भी पेश किए हैं।

सोशल मीडिया कंपनी Instagram ने इंडियन यूजर्स के लिए नया गिफ्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके साथ ही कई एडिटिंग फीचर भी पेश किए हैं। इन फीचर्स के जरिए वीडियो क्रिएटर्स शानदार वीडियो बनाने के साथ पैसा भी कमा सकेंगे। कंपनी का मानना है कि ये फीचर्स यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों के ही बहुत काम आएंगे।

क्या है गिफ्ट फीचर

इंस्टाग्राम के मुताबिक, गिफ्ट फीचर के आने से अब व्यूअर्स स्टार खरीदकर अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को गिफ्ट के रूप में दे सकेंगे। इसके बाद कंपनी क्रिएटर्स को मंथली बेसिस पर रेवेन्यू देगी। यह रेवेन्यू 0.1 डॉलर प्रति स्टार के तौर पर दिया जाएगा।

कब तक रोलआउट होगा यह फीचर

कंपनी ने बताया कि अभी गिफ्ट फीचर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। आने वाले दिनों में यह सुविधा भारतीय यूजर्स को मिलने लगेगी। वहीं, फेसबुक इंडिया के कंटेंट एंड कम्यूनिटी के डायरेक्टर पारस शर्मा का कहना है कि आजकल सभी इंस्टाग्राम पर रील के रूप में अपनी स्टोरी शेयर करते हैं। यही कारण है कि हमने क्रिएटर्स की क्रिएटीविटी को बढ़ाने और उन्हें इंस्पयर्ड करने के लिए गिफ्ट व एडिटिंग फीचर्स लॉन्च किए हैं।

रिलीज हुए तीन एडिटिंग टूल

इंस्टाग्राम ने गिफ्ट के अलावा रील के लिए Split, Speed और Replace टूल को भी लॉन्च किया है। सबसे पहले Split फीचर की बात करें, तो यूजर वीडियो क्लिप को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटने की सुविधा मिलेगी। स्पीड टूल के जरिए यूजर वीडियो की स्पीड को कस्टामाइज कर सकेंगे। वहीं, रिप्लेस फीचर यूजर्स को एक क्लिप से दूसरे क्लिप में स्वेप करने की सुविधा देता है।

कमेंट में पोस्ट कर सकेंगे GIFs

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने हाल ही में पोस्ट जीआईएफ इन कमेंट फीचर को लॉन्च किया था। इस अपडेशन के बाद अब यूजर्स जीआईएफ को कमेंट सेक्शन में पोस्ट कर सकते हैं।

कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि इस फीचर की काफी डिमांड थी। यही वजह है कि अब पोस्ट जीआईएफ इन कमेंट फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है।

TRENDING NOW

इससे पहले कंपनी ने Multiple Links in Bio फीचर को पेश किया था। इस अपडेट के बाद यूजर अब अपनी बायो में 5 लिंक को ऐड कर सकते हैं। यह फीचर सबसे ज्यादा कारोबार चलाने वाले यूजर और इंफ्लुएंसर्स के बहुत काम आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language