Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 31, 2023, 11:24 AM (IST)
Instagram अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। Meta के स्वामित्व वाले फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के तहत अब यूजर्स 10 मिनट तक लंबी Reels वीडियो बना सकेंगे। बता दें, अभी इंस्टाग्राम पर सिर्फ 90 सेकेंड्स लंबी रील्स वीडियो ही बना सकते हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में टाइम ड्यूरेशन में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। इस नए कदम के जरिए इंस्टाग्राम Youtube को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर रहा है। यूट्यूब पर लॉन्ग-वीडियो के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट मौजूद है। ठीक इसी तरह इंस्टाग्राम भी शॉर्ट वीडियो कॉन्टेंट के साथ-साथ अब लॉन्ग-वीडियो फॉर्मेट पर फोकस कर रहा है। और पढें: Instagram का नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लीक, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो पहले कभी नहीं देखे
Alessandro Paluzzi ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए Instagram के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी है। टिप्सटर ने बताया है कि इंस्टाग्राम जल्द ही 3मिनट व 10 मिनट लंबी वीडियो क्रिएट करने की क्षमता पर काम कर रहा है। इस फीचर की जानकारी के साथ-साथ टिप्सटर ने दो स्क्रीनशॉट पोस्ट में शेयर किए हैं। एक स्क्रीनशॉट में मौजूदा 3 मिनट लंबी वीडियो फॉर्मेट देखा जा सकता है, जबकि दूसरे स्क्रीनशॉट में 10 मिनट लंबा वीडियो फॉर्मेट का ऑप्शन देखा जा सकता है। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
#Instagram is working on the ability to create #Reels up to 10 minutes long 👀 pic.twitter.com/jQTUM9fPsM
और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) August 30, 2023
आपको बता दें, TikTok ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तो 10 मिनट लंबी वीडियो अपलोड करने की क्षमता प्रोवाइड करता है। टिकटॉक के नक्शे-कदम पर चलते हुए अब इंस्टाग्राम भी अपने प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट लंबी वीडियो शेयर करने की सुविधा देगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को नए अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
हाल ही में जानकारी मिली है कि इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फेवरेट कमेंट को स्टोरी में शेयर कर सकेंगे। यह जानकारी खुद Instagram के हेड Adam Mosseri ने दी है। उन्होंने बताया है कि वह इन दिनों एक ऐसे फीचर पर काम कर रहे हैं, जो यूजर्स को उनके फोटो व वीडियो पर आए कमेंट्स को स्टोरी में शेयर करने की क्षमता प्रोवाइड करेगा।