comscore

Instagram का नया Picks फीचर, आपके जैसे इंटरेस्ट वाले लोगों से कराएगा दोस्ती!

Instagram पर नया Picks फीचर आने वाला है। यह फीचर इंस्टाग्राम पर आपको उन लोगों के मिलाएगा, जो कि आपकी तरह हैं और आपकी जैसी चीजें पसंद करके हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2025, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने हाल ही में अपे यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इन फीचर्स में नई Friends tab, Repost और Map जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक की मानें तो जल्द ही फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नया Picks फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपने जैसे इंटरेस्ट रखने वाले लोगों से दोस्ती कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Instagram Search History को एक बार में करें डिलीट, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता यह तरीका

Instagram Picks Feature

Alessandro Paluzzi ने अपने X हैंडल पर जानकारी दी है कि Instagram इन दिनों Picks नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए जैसे कि हमने बताया आप अपने जैसे इंस्टरेस्ट रखने वाले लोगों से इंस्टाग्राम पर कनेक्ट कर सकेंगे। टिस्टर ने अपने पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह फीचर किस तरह काम करेगा। news और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम


स्क्रीनशॉट की बात करें, तो इंस्टाग्राम के DM सेक्शन में Note के बगल में नया Picks फीचर एड होने वाला है। इस आइकन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आपके सामने कुछ कैटेगरी ओपन होंगी। इन कैटेगरी में पसंदीदा किताबें, गेम्स, मूवी, म्यूजिक व टीवी शो शामिल हैं। आप इन कैटेगरीज में अपनी पसंदीदा बुक, गेम्स, मूवी व म्यूजिक को एड कर सकते हैं।

इसके बाद इंस्टाग्राम आपकी पसंद को एनालाइज करके आपको उन फॉलोवर्स की जानकारी देगा, जिनकी पसंद आपकी पसंद से मिलती है। इस फीचर के जरिए Meta ऐप का उद्देश्य दोस्तों व फॉलोवर्स को पर्सनल लेवल पर कनेक्ट कराना है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल अभी इस फीचर पर काम चल रहा है। कंपनी ने इस फीचर के रोलआउट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।