
Instagram ने टीनएजर के लिए एक नया फीचर nighttime nudges पेश किया है। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि इंस्टाग्राम पर टीनएजर द्वारा बिताए जाने वाले टाइम को सीमित करने के लिए Nighttime Nudges पेश किया जा रहा है। रात में ज्यादा समय पर इंस्टाग्राम का यूज करने पर Nudges संकेत के रूप में दिखाई देंगे और उन्हें सोने के लिए कहेंगे। टीनएजर को देर रात तक इंस्टाग्राम पर अधिक समय न बिताने के लिए इस फीचर को लाया गया है। यह उन्हें ऐप बंद करके सोने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Meta के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय है। दुनियाभर में लोग इसका यूज कर रहे हैं। इंस्टाग्राम का रील्स फीचर भी लोगों को बहुत पसंद हैं और वे कई घंटे रील्स देखने में निकाल देते हैं। इस कारण पेरेंट्स को उनके बच्चों की पढ़ाई और नींद को लेकर चिंता रहती है। उनकी इस चिंता को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम Nighttime Nudges फीचर लाया है। इसे खासतौर से टीनएजर अकाउंट्स के लिए लाया गया है ताकि वे देर रात को ऐप का अधिक यूज न करें।
इंस्टाग्राम पर अगर कोई भी टीनएजर अकाउंट देर रात को 10 मिनट से ज्यादा रील्स या फिर DM यूज करेगा तो उसे संकेत भेजकर ऐप बंद करने और सोने के लिए कहा जाएगा। Meta ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि नींद जरूरी है, खासतौर पर युवा लोगों के लिए। इस कारण वे नए नाइटटाइम नज लॉन्च कर रहे हैं, जो तब दिखाई देंगे जब टीनएजर देर रात रील्स या डायरेक्ट मैसेज जैसी जगहों पर इंस्टाग्राम पर 10 मिनट से ज्यादा समय बिताएंगे। वे टीनएजर को याद दिलाएंगे कि देर हो चुकी है और उन्हें ऐप बंद करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
नए नाइटटाइम नज इंस्टाग्राम के उन फीचर्स में शामिल हो गया है, जिनका उद्देश्य ऐप पर टीनएजर के समय को कम करना है। ऐप में पहले से ही एक “टेक ए ब्रेक” सुविधा मिलती है, जो टीनएजर को इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के लिए कहता है। इसके अलावा, एक “Quite Mode” सुविधा है, जो टीनएजर को नोटिफिकेशन को म्यूट करने और दूसरों को सूचित करने देती है कि वे कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TikTok ने पिछले साल मार्च में एक ऐसा ही फीचर रोल आउट किया था, जो यूजर्स को यह भी याद दिलाता है कि ऐप को बंद करने और सोने का समय कब है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language