comscore

Instagram पर आया नया Trial Reels फीचर, ऐसे जानें वीडियो वायरल होगी या नहीं

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Trial Reels फीचर किया रोलआउट। क्रिएटर्स के काफी काम आएगा यह फीचर, जान सकेंगे आपकी वीडियो वायरल होगी या नहीं।

Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया Trial Reels नाम का फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स जान सकेंगे कि उनकी रील्स वायरल होने लायक है या नहीं। यह फीचर खासतौर पर प्रोफेशन कॉन्टेंट क्रिएटर्स के काफी काम आने वाला है। इस फीचर की मदद से आप अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करने वाली रील वीडियो को नॉन-फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। यदि आपकी रील नॉन-फॉलोवर्स के सामने अच्छी परफॉर्म करती है, तो इससे आप जान सकेंगे कि आपकी रील वायरल होने लायक है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Instagram के हेड Adam Mosseri ने Trial Reels नाम के फीचर का ऐलान कर लिया है। Mosseri के मुताबिक, यह ट्रायल रील्स फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर की मदद से वह किसी रील्स वीडियो को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करने से पहले यह जान सकेंगे कि वो वीडियो किस तरह परफॉर्म करने वाली है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

इंस्टाग्राम इस फीचर के तहत मिलने वाले आंकड़े आपको बताएगा। यदि ट्रायल पर आपकी वीडियो अच्छा काम करती है, तो आप इसे 72 घंटे बाद अपने सभी फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि यह वीडियो नॉन-फॉलोवर्स के साथ भी अच्छी नहीं चली तो आप डिस्प्ले ड्रॉप करने का भी फैसला ले सकते हैं। news और पढें: Instagram इस महीने देगा क्रिएटर्स को एक खास अवॉर्ड, जानिए कैसे मिलेगा ये इनाम और क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी

Trial Reels फीचर कैसे करेगा काम?

Instagram का नया Trial Reels फीचर के लिए एक नया टॉगल दिया जाएगा। रील बनाने के लिए आपको वही पुराना तरीका इस्तेमाल करना होगा, जिसकी मदद से आप रील क्रिएट करते हैं। हालांकि, आपको रील पोस्ट करने वाले ऑप्शन के साथ अब एक नया Trial Reels का ऑप्शन दिखेगा।

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप रील्स का ट्रायल शुरू कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह रील पहले नॉन-फॉलोवर्स के फीड में शो की जाएगी। हालांकि, 72 घंटे के बाद यह रील आपके फॉलोवर्स के साथ अपने-आप ही शेयर हो जाएगी। यदि रील अपने आप शेयर नहीं होती है, तो आप खुद से इसे अपने फॉलोवर्स के साथ रील्स को शेयर कर सकते हैं।