
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 04, 2024, 09:28 AM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम का स्टोरी सेक्शन भी काफी मजेदार है, जहां यूजर्स अपने हर एक पल की जानकारी अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। यूं तो स्टोरी को मजेदार बनाने के लिए पहले से ही कई फीचर्स मौजूद है। इन सब के साथ इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर्स Story सेक्शन के लिए पेश किए हैं। इनमें Reveal, Add Yours Music व Frames जैसे नए फीचर्स को शामिल कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसे ये सभी फीचर्स आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी को बनाएंगे मजेदार। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
Reveal, Add Yours Music, Frames व Cutouts जैसे नए फीचर्स की मदद से आप अपनी Instagram Story को मजेदार और क्रिएटव बना सकते हैं। Reveal की बात करें, तो इस फीचर के जरिए आप अपने फॉलोवर्स के लिए एक हिडन स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। इस स्टोरी को केवल वही लोग देख सकते हैं, जो लोग उस स्टोरी पर DM करेंगे। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले स्टोरी सेक्शन में जाकर कोई फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद Stickers आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको नया “Reveal” दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें। इसके बाद आपकी फोटो पीछे ब्लर हो जाएगी और फोटो के ऊपर फोटो से जुड़ा हिंट डालने को कहा जाएगा। आप अपने फॉलोवर्स के लिए यहां स्टोरी से जुड़ा हिंट दे सकते हैं। इस स्टोरी की फोटो केवल वही लोग देख सकेंगे, जो उस स्टोरी का जवाब आपको DM में देंगे।
Instagram ने अपने स्टोरी सेक्शन में Add Yours Music फीचर भी जोड़ दिया है। इस फीचर के जरिए आप न केवल आप अपने मूड के हिसाब से गानों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे, बल्कि आपके साथ आपके फॉलोवर्स भी इसमें सॉन्ग एड कर सकेंगे।
Frames फीचर के तहत आप एक तस्वीर पर दूसरी तस्वीर को Polaroid फ्रेम के तौर पर लगा सकते हैं। स्टोरी पोस्ट होने के बाद उस दूसरी तस्वीर को देखने के लिए आपको अपना फोन shake करना होगा। इसके अलावा, आप उस फ्रेम पर टैप करके भी फोटो को एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर को भी आप Stickers आइकन पर टैप करके एक्सेस कर सकते हैं।