comscore

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्रोफाइल कस्टमाइजेशन समेत इन नए फीचर्स का हुआ ऐलान

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से अपनी मर्जी से कस्टमाइज कर सकेंगे। पोस्ट छिपाकर डालने से लेकर रील्स में नए एक्सपेरिमेंट और म्यूजिक शेयरिंग तक, इंस्टाग्राम के नए फीचर्स सोशल मीडिया का मजा दोगुना कर देंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2025, 02:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Instagram अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर्स ला रहा है, जिससे अब सोशल मीडिया का अनुभव और भी जबरदस्त हो जाएगा। अब आप अपनी प्रोफाइल को अपनी मर्जी से कस्टमाइज कर सकेंगे, पोस्ट को अपनी पसंद के अनुसार ऊपर-नीचे कर सकेंगे और बिना सबको दिखाए चुपचाप पोस्ट भी डाल सकेंगे। इतना ही नहीं, रील्स बनाने वालों को भी जबरदस्त फायदा मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें नए एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलेगा। साथ ही नए फॉन्ट, म्यूजिक शेयरिंग और क्रिएटर्स के लिए स्पेशल Drafts जैसी सुविधाएं इंस्टाग्राम को पहले से ज्यादा क्रिएटिव बना रही हैं।

पोस्ट्स को कस्टमाइज करने का मौका

इंस्टाग्राम अब आपके प्रोफाइल को और भी ज्यादा कस्टमाइज करने का मौका देने जा रहा है। कंपनी के प्रमुख एडम मोसेरी ने 12 जून को घोषणा की कि यूजर्स जल्द ही अपनी प्रोफाइल ग्रिड को अपनी पसंद के अनुसार री-ऑर्डर कर सकेंगे। अभी तक इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट्स टाइमलाइन के हिसाब से दिखती थीं और सिर्फ “पिन” करने पर ही कोई पुरानी पोस्ट ऊपर लायी जा सकती थी। लेकिन नए अपडेट के बाद आप तय कर पाएंगे कि कौन सी पोस्ट ऊपर दिखे और कौन सी नीचे। इससे प्रोफाइल को ज्यादा अट्रैक्टिव और थीम-बेस्ड बनाना आसान हो जाएगा।

बिना सबको दिखाए पोस्ट करने की सुविधा

इस बड़े बदलाव के साथ इंस्टाग्राम एक और नया फीचर भी लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स बिना सबके नोटिस में आए अपनी पोस्ट प्रोफाइल पर डाल सकेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप कुछ पोस्ट करना चाहते हैं लेकिन उसे सभी फॉलोअर्स की फीड में नहीं दिखाना चाहते, तो अब ऐसा कर सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करना चाहते हैं लेकिन हर बार पब्लिक अटेंशन नहीं चाहते।

Trial Reels से बढ़ेगा रील्स का क्रिएटिविटी लेवल

इंस्टाग्राम अब अपने Trial Reels फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रहा है। पहले यह फीचर सिर्फ क्रिएटर्स के लिए था, ताकि वे अपनी आम पोस्ट्स से हटकर कुछ नया ट्राई कर सकें। ये रील्स उनके फॉलोअर्स को नहीं बल्कि नए यूजर्स को दिखाई जाती हैं। इंस्टाग्राम का कहना है कि ‘इससे 40% क्रिएटर्स ने ज्यादा रील्स बनानी शुरू कर दी और उनकी रील्स को 80% ज्यादा नॉन-फॉलोअर्स ने देखा’

नए फॉन्ट, म्यूजिक शेयरिंग और Drafts से होगा क्रिएटर्स को फायदा

इंस्टाग्राम अब Stories में ‘Rosalía’ नाम का नया फॉन्ट भी ला रहा है, जो स्पेनिश सिंगर रोसालिया की हैंडराइटिंग से प्रेरित है। इसके अलावा इंस्टाग्राम अब Spotify के साथ मिलकर एक नया इंटीग्रेशन भी लाया है, जिससे यूजर्स अपने सुन रहे गानों को Notes सेक्शन में तुरंत शेयर कर सकेंगे। साथ ही कंपनी ने एक नई पहल ‘Drafts’ भी शुरू की है, जिसमें क्रिएटर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट, नए आइडिया बनाने, कनेक्शन और कोलैबरेशन के मौके दिए जाएंगे। इन नए अपडेट्स के साथ इंस्टाग्राम न केवल यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल दे रहा है, बल्कि क्रिएटर्स को और क्रिएटिव और फ्रीडम से काम करने का मौका भी। इससे इंस्टाग्राम पर कंटेंट की वैरायटी और क्वालिटी दोनों में सुधार होने की उम्मीद है।
Written By :- Ashutosh Ojha
news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

news और पढें: Instagram इस महीने देगा क्रिएटर्स को एक खास अवॉर्ड, जानिए कैसे मिलेगा ये इनाम और क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी