Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2024, 06:31 PM (IST)
Instagram यूजर्स के लिए नई सुविधा रोल आउट कर रहा है। अब यूजर्स DMs में आए Reels पर डायरेक्ट रिप्लाई और रिएक्शन दे सकते हैं। अभी तक यूजर्स को रील्स देखने के बाद DM सेक्शन में वापस आकर उस रील पर रिएक्शन और रिप्लाई देना होता है। हालांकि, अब परेशानी से यूजर्स को छुटकारा मिल रहा है। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम आ सकता है। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
Instagram के एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए इस सुविधा को रोल आउट किया जा रहा है। मैनें अपने iOS और Android दोनों स्मार्टफोन में Instagram के इस फीचर को स्पॉट किया है। और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर
DM में आपके किसी दोस्त ने अगर आपको Reel भेजी है तो उसको ओपन करने के बाद आपको रील के नीचे रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, राइट साइड में रिएक्शन का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप वहीं से रील पर रिप्लाई और रिएक्शन दे सकते हैं। इसके लिए आपको DMs सेक्शन में वापस नहीं आना होगा। और पढें: Instagram Search History को एक बार में करें डिलीट, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता यह तरीका
अगर आपको यह फीचर अभी नहीं मिल रहा है तो एंड्रॉइड स्मार्टफोन को Google Play Store और iOS यूजर्स को Apple App Store पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा। Meta ने अपने शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए यह फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस कारण अभी सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में समय लग सकता है।