Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 07, 2025, 09:39 AM (IST)
Instagram
Instagram अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया मैप फीचर लेकर आ गया है। इस सुविधा के माध्यम से अपनी लोकेशन साझा की जा सकती है। साथ ही, पॉपुलर जगह पर बनाई गई रील और पोस्ट वाली लोकेशन को भी देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को अगस्त में अमेरिकी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया, जहां इस पर प्राइवेसी को लेकर सवाल उठे थे। हालांकि, अब प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए फीचर को प्राइवेसी टूल के साथ भारत में रिलीज किया गया है। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज
Instagram के नए मैप फीचर की मदद से यूजर्स अपने चुनिंदा दोस्तों और ग्रुप के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इस स्पेशल फीचर के माध्यम से उन जगहों जैसे कैफे, लोकप्रिय ट्रैवल और सिटी स्पॉट आदि के बारे में भी जाना जा सकता है, जहां रील (Reels) बनाई गई हैं। और पढें: Instagram का सबसे बड़ा अपडेट जल्द आ सकता है, बदल जाएगा पूरा इंटरफेस, होम स्क्रीन पर Posts की जगह आएंगी ये चीज!
प्राइवेसी को ध्यान में रखकर इस फीचर के साथ कई प्राइवेसी टूल को भी प्लेटफॉर्म में एड किया गया है। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है। इसका मतलब है कि आपको लोकेशन शेयर करने के लिए खुद फीचर को ऑन करना होगा। इसे कभी-भी बंद किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस प्रकार के टूल से यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी और डेटा सिक्योर रहेगा। और पढें: Meta ने दिया झटका, अब फ्री नहीं रहेंगे Facebook और Instagram, देना पड़ेगा मंथली चार्ज
1. अपने फोन में इंस्टाग्राम ऑन कर लें।
2. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएं।
3. यहां आपको मैप बटन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब उन दोस्तों को चुनें, जिनके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
5. इस तरह आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी।
बताते चलें कि सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम का कहना है कि Map फीचर को बेहतर बनाने के लिए शुरुआत से अपग्रेड किया जा सकता है। आने वाले समय में भी इस सुविधा को बेहतर बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स बिना प्राइवेसी रिवील हुए अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे।