comscore

Instagram यूजर्स के लिए आया नया Map फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे अपनी लोकेशन

Instagram ने नया फीचर लॉन्च किया है। यह Map फीचर है, जिसका उपयोग करके दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर की जा सकती है। इस फीचर को सबसे पहले अमेरिका में रोलआउट किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 07, 2025, 09:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया मैप फीचर लेकर आ गया है। इस सुविधा के माध्यम से अपनी लोकेशन साझा की जा सकती है। साथ ही, पॉपुलर जगह पर बनाई गई रील और पोस्ट वाली लोकेशन को भी देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को अगस्त में अमेरिकी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया, जहां इस पर प्राइवेसी को लेकर सवाल उठे थे। हालांकि, अब प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए फीचर को प्राइवेसी टूल के साथ भारत में रिलीज किया गया है। news और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट

Instagram Map Feature

Instagram के नए मैप फीचर की मदद से यूजर्स अपने चुनिंदा दोस्तों और ग्रुप के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इस स्पेशल फीचर के माध्यम से उन जगहों जैसे कैफे, लोकप्रिय ट्रैवल और सिटी स्पॉट आदि के बारे में भी जाना जा सकता है, जहां रील (Reels) बनाई गई हैं। news और पढें: Disney+ पर आने वाला है Instagram Reels जैसा फीचर, जल्द लॉन्च करेगा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो

प्राइवेसी को ध्यान में रखकर इस फीचर के साथ कई प्राइवेसी टूल को भी प्लेटफॉर्म में एड किया गया है। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है। इसका मतलब है कि आपको लोकेशन शेयर करने के लिए खुद फीचर को ऑन करना होगा। इसे कभी-भी बंद किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस प्रकार के टूल से यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी और डेटा सिक्योर रहेगा। news और पढें: Instagram में आया नया फीचर, Carousel पोस्ट में जोड़ सकेंगे अपनी पसंद का गाना

कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल ?

1. अपने फोन में इंस्टाग्राम ऑन कर लें।
2. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएं।
3. यहां आपको मैप बटन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. अब उन दोस्तों को चुनें, जिनके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
5. इस तरह आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी।

बताते चलें कि सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम का कहना है कि Map फीचर को बेहतर बनाने के लिए शुरुआत से अपग्रेड किया जा सकता है। आने वाले समय में भी इस सुविधा को बेहतर बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स बिना प्राइवेसी रिवील हुए अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे।