comscore

Instagram Reels क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी- अब 3 मिनट लंबी बना सकेंगे वीडियो

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स 3 मिनट लंबी वीडियो क्रिएट कर सकेंगे, जो कि पहले 90 सेकेंड्स तक सीमित थी।

Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2025, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Reels Now 3 minutes long: Meta के स्वामित्व वाले फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट्स जारी किए हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स के लिए एक अलग टैब जारी किया गया है, जिसमें आप अपने दोस्तों द्वारा देखी गई वीडियो को देख सकेंगे। इसी के बाद अब Instagram Reels के लिए एक नए अपडेट का ऐलान किया गया है। फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने Reels की ड्यरेशन में इजाफा कर दिया है। अब-तक आप 90 सेकेंड्स लंबी रील्स वीडियो ही बना सकते थे, लेकिन अब यह समय सीमा बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Instagram हेड Adam Mosseri ने लेटेस्ट वीडियो के जरिए नए अपडेट का ऐलान किया है। Adam Mosseri के मुताबिक, Instagram अपने Reels फीचर की मैक्सिमम लेंथ में इजाफा कर रहा है। अब-तक यूजर्स सिर्फ 90 सेकेंड्स लंबी ही Reels वीडियो बना सकते थे, लेकिन अब यह समयसीमा बढ़ाकर 3 मिनट कर दी गई है। इस तरह देखें तो अब रील्स की ड्यूरेशन 90 सेकेंड्स से बढ़ाकर डबल कर दी गई है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!


अपनी वीडियो में Adam Mosseri ने बताया कि यूजर्स द्वारा मिले फीडबैक के बाद कंपनी ने निर्णय लिया कि रील्स की ड्यूरेशन को बढ़ाकर 3 मिनट किया जा रहा है। यह अपडेट खासतौर पर उन यूजर्स के काफी काम आने वाला है, जो रील्स के जरिए लंबी स्टोरी शेयर करना चाहते हैं।

Instagram Reels ड्यूरेशन

Instagram ने TikTok बैन के बाद ही अपने यूजर्स के लिए एक नया शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Reels रिलीज किया था। शुरुआत में केवल 60 सेकेंड्स ही लंबी Reels वीडियो ही बनाई जा सकती थी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 90 सेकेंड्स कर दिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर इसी लेंथ को बढ़ाया जा रहा है। अब यूजर्स 180 सेकेंड्स यानी 3 मिनट लंबी रील्स बना सकते हैं।

Instagram Reels सेक्शन

हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नया रील्स सेक्शन पेश किया है। इस सेक्शन में यूजर्स को वो रील्स शो होंगी, जो उनके दोस्तों व फॉलोवर्स द्वारा लाइक की गई हैं। इसके अलावा, आप उस वीडियो पर अपने दोस्तों को रिप्लाई भी कर सकेंगे।