Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2025, 02:18 PM (IST)
Instagram Reels Now 3 minutes long: Meta के स्वामित्व वाले फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट्स जारी किए हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स के लिए एक अलग टैब जारी किया गया है, जिसमें आप अपने दोस्तों द्वारा देखी गई वीडियो को देख सकेंगे। इसी के बाद अब Instagram Reels के लिए एक नए अपडेट का ऐलान किया गया है। फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने Reels की ड्यरेशन में इजाफा कर दिया है। अब-तक आप 90 सेकेंड्स लंबी रील्स वीडियो ही बना सकते थे, लेकिन अब यह समय सीमा बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Instagram पर कैसे जानें कौन छुप-छुपकर देख रहा है आपका प्रोफाइल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
Instagram हेड Adam Mosseri ने लेटेस्ट वीडियो के जरिए नए अपडेट का ऐलान किया है। Adam Mosseri के मुताबिक, Instagram अपने Reels फीचर की मैक्सिमम लेंथ में इजाफा कर रहा है। अब-तक यूजर्स सिर्फ 90 सेकेंड्स लंबी ही Reels वीडियो बना सकते थे, लेकिन अब यह समयसीमा बढ़ाकर 3 मिनट कर दी गई है। इस तरह देखें तो अब रील्स की ड्यूरेशन 90 सेकेंड्स से बढ़ाकर डबल कर दी गई है। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर
View this post on Instagram
अपनी वीडियो में Adam Mosseri ने बताया कि यूजर्स द्वारा मिले फीडबैक के बाद कंपनी ने निर्णय लिया कि रील्स की ड्यूरेशन को बढ़ाकर 3 मिनट किया जा रहा है। यह अपडेट खासतौर पर उन यूजर्स के काफी काम आने वाला है, जो रील्स के जरिए लंबी स्टोरी शेयर करना चाहते हैं।
Instagram ने TikTok बैन के बाद ही अपने यूजर्स के लिए एक नया शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Reels रिलीज किया था। शुरुआत में केवल 60 सेकेंड्स ही लंबी Reels वीडियो ही बनाई जा सकती थी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 90 सेकेंड्स कर दिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर इसी लेंथ को बढ़ाया जा रहा है। अब यूजर्स 180 सेकेंड्स यानी 3 मिनट लंबी रील्स बना सकते हैं।
हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नया रील्स सेक्शन पेश किया है। इस सेक्शन में यूजर्स को वो रील्स शो होंगी, जो उनके दोस्तों व फॉलोवर्स द्वारा लाइक की गई हैं। इसके अलावा, आप उस वीडियो पर अपने दोस्तों को रिप्लाई भी कर सकेंगे।