Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 16, 2023, 08:27 AM (IST)
Instagram ने क्रिएटर्स के लिए कई नए एडिटिंग टूल्स की घोषणा की है। Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को काफी पसंद किया जाता है। हाल में कंपनी ने Close Friends फीचर को फीड और रील्स के लिए उपलब्ध कराया है। यूजर्स चुनिंदा लोगों के साथ अपने पोस्ट और रील्स शेयर कर सकते हैं। इसके बाद अब Meta ने नए एडिटिंग टूल्स अनाउंस किए हैं। नए फीचर्स यूजर्स को उनकी फोटो और वीडियो को AI की मदद से कस्टम स्टिकर्स में बदलने की सुविधा देंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Instagram पर कैसे जानें कौन छुप-छुपकर देख रहा है आपका प्रोफाइल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
Meta के CEO Mark Zukerberg ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर बताया है कि कंपनी आज इंस्टग्राम के लिए नए एडिटिंग टूल की घोषणा कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी फोटो या वीडियो के किसी भी पार्ट को कस्टम स्टिकर में बदलने की सुविधा पर काम कर रही है। साथ ही, रील्स के लिए नए फिल्टर्स, फॉन्ट और एडिटिंग टूल की भी टेस्टिंग चल रही है। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
उन्होंने अपने चैनल में एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें एक वीडियो से स्टिकर बनाया गया है। यूजर्स कैमरा रोल से अपनी खुद की फोटो या वीडियो अपलोड करके या इंस्टाग्राम पर मौजूद फोटो और वीडियो में से सिलेक्ट कर स्टिकर बना सकते हैं। और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर
AI मॉडल आपको एक क्लिक के साथ फोटो के भीतर किसी भी वस्तु को “काटने” की सुविधा देता है, जो कि फोटो कटआउट सुविधा के जैसी समान है, जिसे Apple के iOS 16 के लॉन्च के साथ शुरू किया गया था।
iMessage में Apple आपको अपने खुद के स्टिकर बनाने की भी सुविधा मिलती है। मेटा के कस्टम इंस्टाग्राम स्टिकर लगभग उसी तरह काम करते हैं। जब आप ऐप को मीडिया के किसी दिए गए हिस्से की ओर इशारा करते हैं तो यह ऑटोमैटिक आपके लिए फोटो के विषय को हाइलाइट कर देगा। लेकिन अगर AI गलत हो जाता है या आप स्टिकर को थोड़ा बदलना चाहते हैं तो आप स्टिकर के विषय को मैन्युअल रूप से भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
फिर आप सेव किए गए स्टिकर को अपनी रील या स्टोरी में जोड़ने के लिए “स्टिकर का उपयोग करें” पर टैप करें।
इसके अलावा, Instagram ने पोस्ट के लिए नए फोटो फिल्टर भी जोड़े हैं। इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि फिल्टर में “कलर एडिट” और अधिक “एक्सप्रेसिव स्टाइल” की पेशकश करने वाले दोनों शामिल हैं।
साथ ही, कंपनी ने 10 नए अंग्रेजी टेक्स्ट-टू-स्पीच वॉयस, छह नए टेक्स्ट फॉन्ट और स्टाइल और आउटलाइन्स के लिए सपोर्ट भी जोड़ा है। इस तरह अब इंस्टाग्राम में कई नए एडिटिंह टूल मिल रहे हैं।