08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram के सर्च रिजल्ट में अब दिखेंगे विज्ञापन, “Reminder Ads” का ट्रायल भी हुआ शुरू

Meta के स्वामित्व वाले Instagram ऐप ने अनाउंस किया है कि वह जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म के सर्च रिजल्ट में भी विज्ञापन डिस्प्ले करेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आप इंस्टाग्राम के सर्च बार में जाकर “makeup” या “shoes” से जुड़े कीवर्ड डालकर सर्च करेंगे, तो आपको रिजल्ट में इन प्रोडक्ट्स के विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

Published By: Manisha

Published: Mar 22, 2023, 01:09 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • अब-तक Instagram फीड व स्टोरीज में दिखते थे विज्ञापन
  • “Reminder Ads” का ट्रायल भी हुआ शुरू
  • Meta ने हाल ही में लॉन्च किया है अपना सब्सक्रिप्शन प्लान

Instagram ads सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार करने की एक बहुत ही फेमस जरिया है। इंस्टाग्राम विज्ञापन के जरिए यूजर्स अपने प्रोडक्ट्स व सर्विस को बड़े पैमाने पर ऑडियंस तक पहुंचा पाते हैं। इसका अहम कारण इंस्टाग्राम का बड़ा यूजर बेस है। वहीं, अब Meta के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के ऑप्शन को एक्सपेंड करने की तैयारी कर ली है। इंस्टाग्राम ने अनाउंस किया है कि वह अब प्लेटफॉर्म के सर्च रिजल्ट में भी विज्ञापन डिस्प्ले करेंगे। इससे यूजर्स के प्रोडक्ट्स व सर्विस की विजुअल्टी और भी ज्यादा बढ़ने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं इंस्टाग्राम के इस नए कदम से जुड़ी अन्य जानकारी।

Meta के स्वामित्व वाले Instagram ऐप ने अनाउंस किया है कि वह जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म के सर्च रिजल्ट में भी विज्ञापन डिस्प्ले करेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आप इंस्टाग्राम के सर्च बार में जाकर “makeup” या “shoes” से जुड़े कीवर्ड डालकर सर्च करेंगे, तो आपको रिजल्ट में इन प्रोडक्ट्स के विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें, इससे पहले इंस्टाग्राम ऐड्स Feeds व Stories में देखने को मिलती थी। वहीं, अब आप किसी सर्विस व प्रोडक्ट्स को सर्च करके भी विज्ञापन देख सकेंगे। आने वाले महीनों में सर्च रिजल्ट के अंदर हर कोई विज्ञापन देख सकेगा।

सिर्फ इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने कुछ ब्रांड्स के साथ मिलकर नए फॉर्मेट के तौर पर “Reminder Ads” का भी ट्रायल किया है। इस नए “Reminder Ads” फीचर के जरिए यूजर अपने प्रोडक्ट्स व सर्विस को और भी ज्यादा डायरेक्ट वे में प्रमोट कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से वह अन्य यूजर्स को अपने अपकमिंग इवेंट्स और लॉन्च के बारे में नोटिफाइ कर सकेंगे। यदि अन्य यूजर्स ने उस रिमाइंडर को ऑप्ट कर लिया, तो इंस्टाग्राम इवेंट से एक दिन पहले, 15 मिनट पहले और लॉन्चिंग के दौरान की जानकारी उन्हें रिमाइंड कराता रहेगा।

कंपनी के इस कदम से साफ झलकता है कि Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन को कितनी अहमियत दे रहा है। बता दें, साल 2022 में पहली बार Meta का ऐड्स रेवन्यू घाटे में रहा था। ऐसे में साल 2023 की शुरुआत के साथ ही मेटा कंपनी अपने रेवेन्यू के विकास के लिए नए-नए तरीके लेकर आ रही है।

TRENDING NOW

Meta सब्सक्रिप्शन प्लान

Twitter की तरह हाल ही में Meta ने Facebook और Instagram के लिए अपनी पेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्लान अनाउंस किया है। फिलहाल, यह सर्विस United States में ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए लाइव किया जाएगा। इस नई सर्विस के तहत यूजर्स कुछ रकम अदा करके फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड ब्लू टिक पा सकते हैं। Meta के पेड वेरिफिकेशन प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत $11.99 (लगभग 990 रुपये) प्रति महीना है। यह दाम वेब वर्जन के हैं। मोबाइल के लिए यूजर्स को $14.99 (लगभग 1,240 रुपये) हर महीने देने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language