27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram में जुड़ा काम का फीचर, आसानी से सर्च कर सकेंगे ट्रेंडिंग टेम्प्लेट

Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म में Template Browser फीचर को जोड़ा है, जिससे अब यूजर आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट को सर्च करके अपनी रील में लगा सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 19, 2023, 11:28 AM IST

instagram

Story Highlights

  • Instagram में Template Browser फीचर आया है।
  • यूजर इस फीचर की मदद से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट सर्च कर सकेंगे।
  • इसके अलावा, यूजर्स को दूसरी रील से टेम्प्लेट कॉपी करने की सुविधा मिलेगी।

सोशल मीडिया ऐप Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Reels फीचर को अपडेट किया है। इस अपडेशन के तहत ‘Template Browser’ को ऐड किया गया है, जिससे अब यूजर्स अपनी रील के लिए ट्रेंडिंग टेमप्लेट को आसानी से सर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां वो ऑडियो टेम्पलेट भी मिलेंगे, जिन्हें यूजर्स ने सेव किया है। कंपनी का मानना है कि टेम्प्लेट ब्राउजर यूजर्स के बहुत काम आएगा। वह इस सुविधा के जरिए ट्रेंडिंग टेम्प्लेट लगाकर एंगेजिंग रील बना सकेंगे।

ऐसे करें Instagram टेम्प्लेट ब्राउजर का इस्तेमाल

1. इंस्टाग्राम ओपन करें।
2. होम पेज पर मौजूद क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद रील पर टैप करें।
4. अब स्क्रीन के लेफ्ट साइड में मौजूद कैमरा गैलरी पर क्लिक करें।
5. यहां आपको ‘Templates’ ऑप्शन मिलेगा,
6. इसके बाद आप ब्राउजर का उपयोग करके अपनी पसंद का टेम्प्लेट चुनें और अपनी रील में लगा दें।

ऐप में मौजूद अन्य रील से ले सकेंगे टेम्प्लेट

इंस्टाग्राम पर अब क्रिएटर्स आसानी से दूसरी रील से भी टेम्प्लेट ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को रील में मौजूद टेम्प्लेट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑडियो टेम्प्लेट अपने आप ऐप्लिकेशन में सेव हो जाएगी।

जल्द आएगा यह फीचर

फोटो शेयरिंग ऐप इस वक्त ऐसे नए फीचर पर काम कर रह है, जिससे यूजर ओरिजनल रील से टेक्स्ट और ट्रांजिशन को टेम्प्लेट में कॉपी कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को रील मॉडिफाई करने का विकल्प भी मिलेगा।

मिली कमेंट में GIFs पोस्ट करने की सुविधा

इंस्टाग्राम ने इस साल मई में अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया था, जिससे यूजर्स को कमेंट सेक्शन में जीआईएफ पोस्ट करने की सुविधा मिली। कंपनी ने कहा कि यूजर्स काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस वजह से अब यूजर्स के लिए इस सुविधा को जोड़ा गया।

इससे पहले कंपनी ने Multiple Links in Bio फीचर को पेश किया था। अब यूजर्स इस फीचर का सहारा लेकर अपनी बायो में 5 लिंक को ऐड कर सकते हैं। यह फीचर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाले यूजर और इंफ्लुएंसर्स के बहुत काम आएगा।

TRENDING NOW

इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने इस साल की शुरुआत में अपने प्लेटफॉर्म पर Channels फीचर को ऐड किया था। यूजर इस सुविधा के माध्यम से चैनल बना सकते हैं और अपने फॉलोअर्स को ऐड कर सकते हैं। इसमें वह चैटिंग करने से लेकर फोटो और वीडियो तक भेज सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को अपनी रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language