comscore

Instagram में जुड़ा काम का फीचर, आसानी से सर्च कर सकेंगे ट्रेंडिंग टेम्प्लेट

Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म में Template Browser फीचर को जोड़ा है, जिससे अब यूजर आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट को सर्च करके अपनी रील में लगा सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 19, 2023, 11:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में Template Browser फीचर आया है।
  • यूजर इस फीचर की मदद से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट सर्च कर सकेंगे।
  • इसके अलावा, यूजर्स को दूसरी रील से टेम्प्लेट कॉपी करने की सुविधा मिलेगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सोशल मीडिया ऐप Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Reels फीचर को अपडेट किया है। इस अपडेशन के तहत ‘Template Browser’ को ऐड किया गया है, जिससे अब यूजर्स अपनी रील के लिए ट्रेंडिंग टेमप्लेट को आसानी से सर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां वो ऑडियो टेम्पलेट भी मिलेंगे, जिन्हें यूजर्स ने सेव किया है। कंपनी का मानना है कि टेम्प्लेट ब्राउजर यूजर्स के बहुत काम आएगा। वह इस सुविधा के जरिए ट्रेंडिंग टेम्प्लेट लगाकर एंगेजिंग रील बना सकेंगे। news और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर

ऐसे करें Instagram टेम्प्लेट ब्राउजर का इस्तेमाल

1. इंस्टाग्राम ओपन करें।
2. होम पेज पर मौजूद क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद रील पर टैप करें।
4. अब स्क्रीन के लेफ्ट साइड में मौजूद कैमरा गैलरी पर क्लिक करें।
5. यहां आपको ‘Templates’ ऑप्शन मिलेगा,
6. इसके बाद आप ब्राउजर का उपयोग करके अपनी पसंद का टेम्प्लेट चुनें और अपनी रील में लगा दें। news और पढें: Instagram Search History को एक बार में करें डिलीट, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता यह तरीका

ऐप में मौजूद अन्य रील से ले सकेंगे टेम्प्लेट

इंस्टाग्राम पर अब क्रिएटर्स आसानी से दूसरी रील से भी टेम्प्लेट ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को रील में मौजूद टेम्प्लेट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑडियो टेम्प्लेट अपने आप ऐप्लिकेशन में सेव हो जाएगी। news और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम

जल्द आएगा यह फीचर

फोटो शेयरिंग ऐप इस वक्त ऐसे नए फीचर पर काम कर रह है, जिससे यूजर ओरिजनल रील से टेक्स्ट और ट्रांजिशन को टेम्प्लेट में कॉपी कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को रील मॉडिफाई करने का विकल्प भी मिलेगा।

मिली कमेंट में GIFs पोस्ट करने की सुविधा

इंस्टाग्राम ने इस साल मई में अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया था, जिससे यूजर्स को कमेंट सेक्शन में जीआईएफ पोस्ट करने की सुविधा मिली। कंपनी ने कहा कि यूजर्स काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। इस वजह से अब यूजर्स के लिए इस सुविधा को जोड़ा गया।

इससे पहले कंपनी ने Multiple Links in Bio फीचर को पेश किया था। अब यूजर्स इस फीचर का सहारा लेकर अपनी बायो में 5 लिंक को ऐड कर सकते हैं। यह फीचर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाले यूजर और इंफ्लुएंसर्स के बहुत काम आएगा।

इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने इस साल की शुरुआत में अपने प्लेटफॉर्म पर Channels फीचर को ऐड किया था। यूजर इस सुविधा के माध्यम से चैनल बना सकते हैं और अपने फॉलोअर्स को ऐड कर सकते हैं। इसमें वह चैटिंग करने से लेकर फोटो और वीडियो तक भेज सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को अपनी रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी।