comscore

Google Wallet भारत में नहीं हुआ लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Google Wallet को भारत में अभी रोलआउट नहीं हुआ है। यह जानकारी कंपनी ने खुद कंफर्म की है। बता दें, गूगल वॉलेट में आपको अपनी क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड डिटेल्स भरने की सुविधा मिलती है।

Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2024, 02:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Wallet भारत अभी नहीं हुआ लॉन्च
  • Google Wallet में देनी होंगी क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड डिटेल्स
  • NFC सपोर्ट फोन में चलेगी गूगल वॉलेट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Wallet: गूगल वॉलेट को भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। यह जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म की है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत में गूगल वॉलेट ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android यूजर्स इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की खूबियों की बात करें, तो गूगल वॉलेट यूजर्स को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड व गिफ्ट कार्ड डिटेल्स को स्टोर करने की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि गूगल वॉलेट के जरिए आप सीधे अपना क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google ने कंफर्म कर दिया है कि गूगल वॉलेट ऐप को भारत में रोलआउट अभी नही किया गया है। हालांकि, कई यूजर्स ने हाल ही में दावा किया था कि यह ऐप Android यूजर्स के डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी इस ऐप को स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है, जिसे धीरे-धीरे करके सभी यूजर्स तक रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

फीचर्स की बात करें, तो Google Wallet के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, यह वॉलेट यूजर्स को NFC इनेबल टैप टू पे की सुविधा भी देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसमें अपने क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद यह ऐप आपके क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल की जा सकेगी। गूगल वॉलेट में सिक्योरिटी के लिए पिन प्रोटेक्शन फीचर भी दिया गया है। यह फीचर फोन चोरी होने या फिर गुम होने के दौरान आपके डेटा को सुरक्षित रखेगा। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

Google Wallet कैसे करें सेट?

1. गूगल वॉलेट को सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store या फिर App Store से Google Wallet ऐप डाउनलोड करना होगा।

2. अब Google Wallet इंस्टॉल करके ओपन करें और गूगल अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।

3. फर्स्ट टाइम यूजर्स को इस ऐप में अपनी क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड डिटेल्स भरनी होंगी।

Google Wallet से कैसे करें पेमेंट?

1. Google Wallet इस्तेमाल करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आपके फोन में NFC (Near Field Communication) सपोर्ट होना चाहिए।

2. अब गूगल वॉलेट को डिफॉल्ट पेमेंट ऐप के तौर पर सेट करें।

3. इसके बाद आप अपने फोन से टैप-टू-पे के दौरान पेमेंट कर सकेंगे।