Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2024, 02:12 PM (IST)
Google Wallet: गूगल वॉलेट को भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। यह जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म की है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत में गूगल वॉलेट ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android यूजर्स इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की खूबियों की बात करें, तो गूगल वॉलेट यूजर्स को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड व गिफ्ट कार्ड डिटेल्स को स्टोर करने की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि गूगल वॉलेट के जरिए आप सीधे अपना क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Google Pixel 10a की कीमत और स्टोरेज मॉडल आया सामने, फीचर्स हुए रिवील
Google ने कंफर्म कर दिया है कि गूगल वॉलेट ऐप को भारत में रोलआउट अभी नही किया गया है। हालांकि, कई यूजर्स ने हाल ही में दावा किया था कि यह ऐप Android यूजर्स के डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी इस ऐप को स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है, जिसे धीरे-धीरे करके सभी यूजर्स तक रोलआउट किया जाएगा। और पढें: Google Photos जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, स्मार्टफोन यूजर्स की ये बड़ी परेशानी होगी हल
फीचर्स की बात करें, तो Google Wallet के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, यह वॉलेट यूजर्स को NFC इनेबल टैप टू पे की सुविधा भी देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसमें अपने क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद यह ऐप आपके क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल की जा सकेगी। गूगल वॉलेट में सिक्योरिटी के लिए पिन प्रोटेक्शन फीचर भी दिया गया है। यह फीचर फोन चोरी होने या फिर गुम होने के दौरान आपके डेटा को सुरक्षित रखेगा। और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?
1. गूगल वॉलेट को सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store या फिर App Store से Google Wallet ऐप डाउनलोड करना होगा।
2. अब Google Wallet इंस्टॉल करके ओपन करें और गूगल अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।
3. फर्स्ट टाइम यूजर्स को इस ऐप में अपनी क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड डिटेल्स भरनी होंगी।
1. Google Wallet इस्तेमाल करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आपके फोन में NFC (Near Field Communication) सपोर्ट होना चाहिए।
2. अब गूगल वॉलेट को डिफॉल्ट पेमेंट ऐप के तौर पर सेट करें।
3. इसके बाद आप अपने फोन से टैप-टू-पे के दौरान पेमेंट कर सकेंगे।