
Google Pay में आई एक खराबी की वजह से कई यूजर्स के अकाउंट में हजारों रुपये आ गए। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि गूगल की तरफ से उन्हें रिवॉर्ड मिला है। कई यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट पर Twitter के बॉस Elon Musk ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ‘nice’ लिखा। हालांकि, बाद में गूगल ने साफ किया कि सिस्टम में आई एक खराबी की वजह से यूजर्स के अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए।
एक यूजर ने ट्विटर पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए स्क्रीनशॉट शेयर किया। अपने स्क्रीनशॉट में यूजर ने लिखा है कि उसे गूगल की तरफ से 46 डॉलर (लगभग 3,770 रुपये) का रिवॉर्ड मिला है।
WOW @GooglePay sends Rs 88,000 to random users as glitch brings luck
— I am Phenomenal (@shadygodz) April 10, 2023
यूजर ने बताया कि जैसे ही उसने अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन किया, उसे यह रिवॉर्ड मिला। साथ ही, यूजर ने यह भी जानकारी शेयर की है कि इस रिवॉर्ड को चेक कैसे कर सकेंगे। इसके लिए यूजर ने बताया कि Google Pay (GPay) ऐप के डील्स टैब में जाएं। यहां दिए गए रिवॉर्ड्स सेक्शन में जाने पर यूजर्स को गूगल की तरफ से मिला रिवॉर्ड दिख जाएगा।
ऐसे ही एक और यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि उसे गूगल की तरफ से 1072 डॉलर (लगभग 87,865 रुपये) का रिवॉर्ड मिला है। कई यूजर्स द्वारा इस तरह की जानकारी शेयर करने के बाद कंपनी ने साफ किया है कि यह एक सिस्टम ग्लिच है। अब किसी यूजर को इस तरह के रिवॉर्ड नहीं मिलेंगे।
Google ने साथ में यह भी बताया कि जिन यूजर्स ने अकाउंट में आए इन पैसों को यूज कर लिया है, उनसे पैसे वापस नहीं लिए जाएंगे, जबकि जिन यूजर्स ने पैसों का इस्तेमाल नहीं किया है उनके अकाउंट से रिवॉर्ड के तौर पर मिले वापस लिए जा चुके हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी पेमेंट ऐप में आई खराबी की वजह से यूजर्स के अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language