
Google Messages को सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप की तरह इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, अब गूगल मैसेज में एक बड़ा अपडेट आने वाला है। इस अपडेट के बाद अब एंड्रॉइड यूजर्स सीधे गूगल मैसेज बॉक्स के जरिए WhatsApp वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह पहली बार होगा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप के साथ मिलकर वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रोवाइड करेगी। अभी तक आप गूगल मैसेज के जरिए सिर्फ Google Meet से ही वीडियो कॉल करने की सुविधा मौजूद थी। अब इसमें जल्द ही व्हाट्सऐप सपोर्ट जुड़ने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Android Authority ने अपनी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि जल्द ही Google Messages के जरिए यूजर्स WhatsApp Video Call कर सकेंगे। यह फीचर Google Messages version 2025013 के APK teardown के दौरान पब्लिकेशन को स्पॉट हुआ। रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। इसे सभी यूजर्स तक आने में थोड़ा समय लग सकते है।
कहा जा हा है कि WhatsApp Video कॉल फीचर फिलहाल गूगल मैसेज के पर्सनल चैट तक ही सीमित हो सकता है। हालांकि, इसे बाद में ग्रुप चैट तक भी एक्सटेंड किया जा सकता है।
यदि आपके फोन में गूगल मैसेज और व्हाट्सऐप दोनों ही इंस्टॉल हैं, तो आप भविष्य में गूगल मैसेज के जरिए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर सकेंगे। यदि आपके फोन में व्हाट्सऐप ऐप मौजूद नहीं होगी, तो ऐप आपको Google Meet के जरिए वीडियो कॉल करने की सुविधा देगा। गूगल मैसेज पर अभी बाय-डिफॉल्ट Google Meet के जरिए वीडियो कॉल किया जा सकता है। इसके लिए कॉल करने और कॉल रिसीव करने वाले दोनों के पास Google Meet इंस्टॉल होना जरूरी है।
फिलहाल, व्हाट्सऐप और WhatsApp ने इस इंटीग्रेशन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि पहले इसे बीटा वर्जन में रोलाआउट किया जाएगा और उसके बाद इसे सभी के लिए पेश किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language