comscore

Google Messages से कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल, आ रहा मजेदार फीचर!

Google Messages के जरिए यूजर्स WhatsApp वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह जानकारी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सामने आई है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 09, 2025, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Messages को सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप की तरह इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, अब गूगल मैसेज में एक बड़ा अपडेट आने वाला है। इस अपडेट के बाद अब एंड्रॉइड यूजर्स सीधे गूगल मैसेज बॉक्स के जरिए WhatsApp वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह पहली बार होगा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप के साथ मिलकर वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रोवाइड करेगी। अभी तक आप गूगल मैसेज के जरिए सिर्फ Google Meet से ही वीडियो कॉल करने की सुविधा मौजूद थी। अब इसमें जल्द ही व्हाट्सऐप सपोर्ट जुड़ने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Android Authority ने अपनी लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि जल्द ही Google Messages के जरिए यूजर्स WhatsApp Video Call कर सकेंगे। यह फीचर Google Messages version 2025013 के APK teardown के दौरान पब्लिकेशन को स्पॉट हुआ। रिपोर्ट की मानें, तो फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। इसे सभी यूजर्स तक आने में थोड़ा समय लग सकते है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

कहा जा हा है कि WhatsApp Video कॉल फीचर फिलहाल गूगल मैसेज के पर्सनल चैट तक ही सीमित हो सकता है। हालांकि, इसे बाद में ग्रुप चैट तक भी एक्सटेंड किया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

Google Meet

यदि आपके फोन में गूगल मैसेज और व्हाट्सऐप दोनों ही इंस्टॉल हैं, तो आप भविष्य में गूगल मैसेज के जरिए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर सकेंगे। यदि आपके फोन में व्हाट्सऐप ऐप मौजूद नहीं होगी, तो ऐप आपको Google Meet के जरिए वीडियो कॉल करने की सुविधा देगा। गूगल मैसेज पर अभी बाय-डिफॉल्ट Google Meet के जरिए वीडियो कॉल किया जा सकता है। इसके लिए कॉल करने और कॉल रिसीव करने वाले दोनों के पास Google Meet इंस्टॉल होना जरूरी है।

फिलहाल, व्हाट्सऐप और WhatsApp ने इस इंटीग्रेशन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि पहले इसे बीटा वर्जन में रोलाआउट किया जाएगा और उसके बाद इसे सभी के लिए पेश किया जाएगा।