27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Maps के तीन नए फीचर्स, प्राइवेसी बनाए रखने में करेंगे मदद

Google Maps यूजर्स को प्राइवेसी पर अधिक कंट्रोल देने के लिए तीन नए फीचर्स ला रहा है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों डिवाइस के लिए नए फीचर्स रोल आउट होंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 13, 2023, 09:01 AM IST

google maps

Story Highlights

  • Google Maps में तीन नए प्राइवेसी फीचर्स जुड़ रहे हैं।
  • इन सुविधाओं को एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए लाया गया है।
  • फीचर्स आने वाले हफ्तों में रोल आउट होने लगेंगे।

Google Maps में तीन नए प्राइवेसी फीचर्स आ रहे हैं, जो यूजर्स को लोकेशन डेटा पर बेहतर कंट्रोल देने के साथ-साथ जानकारी को पर्सनल रखने में मदद करेंगे। ये नए फीचर गूगल मैप्स में पहले से ही मिलने वाले ऑटो-डिलीट और इनकोगिनेटो मोड पर बेस्ड हैं। गूगल मैप्स की तीन नई सुविधाओं में टाइमलाइन, मैप्स पर स्पेसिफिक जगह से संबंधित एक्टिविटी डिलीट करने और ब्लू डॉट को मिल रहा अपडेट शामिल है। आइये, इन तीनों सुविधाओं के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Google Maps New privacy Feature

डिवाइस पर सेव होगा टाइमलाइन डेटा

गूगल मैप्स में टाइमलाइन फीचर यूजर्स को उन स्थानों पर वर्चुअली फिर से जाने में मदद करता है, जहां वे जा चुके हैं। हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब डिवाइस के लिए लोकेशन हिस्ट्री इनेबल हो। लोकेशन हिस्ट्री डिफॉल्ट रूप से डिसेबल होती है। इसे सेटिंग में जाकर इनेबल करना होगा।

इनेबल होने पर टाइमलाइन डेटा आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगी। यूजर्स कभी भी उस जानकारी को डिलीट कर सकते हैं या सेटिंग को पूरी तरह से डिसेबल कर सकते हैं।

इसके अलावा, लोकेशन हिस्ट्री में ऑटो-डिलीट कंट्रोल डिफॉल्ट रूप से तीन महीने पर सेट किया जाएगा। पहले यह ऑप्शन 18 महीने के लिए था। इसका मतलब है कि तीन महीने से पुराना कोई भी डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। यूजर्स अपने लोकेशन डेटा को कभी न डिलीट करने का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

किसी एक जगह से संबंधित हिस्ट्री को कर पाएंगे डिलीट

Google Maps यूजर्स को स्पेसिफिक स्थानों से संबंधित एक्टिविटी को हटाने की सुविधा देगा। यदि यूजर्स को चेकअप के लिए अपने फरबॉल लाने और उनके लिए गिफ्ट खरीदने के लिए किसी पशु चिकित्सालय के डायरेक्शन मिलते हैं। वे मैप्स पर पशु चिकित्सालय से संबंधित सभी लेटेस्ट एक्टिविटीज को एक जगह पर देख सकते हैं। साथ ही उन्हें डिलीट कर सकते हैं। इस जानकारी में सर्च, दिशानिर्देश, विजिट और शेयर शामिल हो सकते हैं।

ब्लू डॉट से मिलेगा लोकेशन कंट्रोल

गूगल मैप्स ओपन करते ही एक ब्लू डॉट दिखता है। यह आपकी करेंट लोकेशन दिखाता है। अब इसका यूज की लोकेशन कंट्रोल के लिए भी किया जाएगा। इस पर टैप करने से यूजर्स यह देख पाएंगे कि लोकेशन हिस्ट्री या टाइमलाइन सेटिंग्स ऑन हैं या नहीं और मैप्स को क्या एक्सेस दिया गया है।

TRENDING NOW

ये तीनों सुविधाएं आने वाले हफ्तों में एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन पर Google मैप्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो जाएंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language