Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 13, 2023, 09:01 AM (IST)
Google Maps में तीन नए प्राइवेसी फीचर्स आ रहे हैं, जो यूजर्स को लोकेशन डेटा पर बेहतर कंट्रोल देने के साथ-साथ जानकारी को पर्सनल रखने में मदद करेंगे। ये नए फीचर गूगल मैप्स में पहले से ही मिलने वाले ऑटो-डिलीट और इनकोगिनेटो मोड पर बेस्ड हैं। गूगल मैप्स की तीन नई सुविधाओं में टाइमलाइन, मैप्स पर स्पेसिफिक जगह से संबंधित एक्टिविटी डिलीट करने और ब्लू डॉट को मिल रहा अपडेट शामिल है। आइये, इन तीनों सुविधाओं के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू
गूगल मैप्स में टाइमलाइन फीचर यूजर्स को उन स्थानों पर वर्चुअली फिर से जाने में मदद करता है, जहां वे जा चुके हैं। हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब डिवाइस के लिए लोकेशन हिस्ट्री इनेबल हो। लोकेशन हिस्ट्री डिफॉल्ट रूप से डिसेबल होती है। इसे सेटिंग में जाकर इनेबल करना होगा। और पढें: Google Maps पर एक्यूरेट लोकेशन कैसे भेजें? यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता
इनेबल होने पर टाइमलाइन डेटा आपके डिवाइस पर सेव हो जाएगी। यूजर्स कभी भी उस जानकारी को डिलीट कर सकते हैं या सेटिंग को पूरी तरह से डिसेबल कर सकते हैं। और पढें: Google Maps पर दिखेगा आपके घर की लोकेशन, ऐसे आसानी से करें एड
इसके अलावा, लोकेशन हिस्ट्री में ऑटो-डिलीट कंट्रोल डिफॉल्ट रूप से तीन महीने पर सेट किया जाएगा। पहले यह ऑप्शन 18 महीने के लिए था। इसका मतलब है कि तीन महीने से पुराना कोई भी डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। यूजर्स अपने लोकेशन डेटा को कभी न डिलीट करने का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
Google Maps यूजर्स को स्पेसिफिक स्थानों से संबंधित एक्टिविटी को हटाने की सुविधा देगा। यदि यूजर्स को चेकअप के लिए अपने फरबॉल लाने और उनके लिए गिफ्ट खरीदने के लिए किसी पशु चिकित्सालय के डायरेक्शन मिलते हैं। वे मैप्स पर पशु चिकित्सालय से संबंधित सभी लेटेस्ट एक्टिविटीज को एक जगह पर देख सकते हैं। साथ ही उन्हें डिलीट कर सकते हैं। इस जानकारी में सर्च, दिशानिर्देश, विजिट और शेयर शामिल हो सकते हैं।
गूगल मैप्स ओपन करते ही एक ब्लू डॉट दिखता है। यह आपकी करेंट लोकेशन दिखाता है। अब इसका यूज की लोकेशन कंट्रोल के लिए भी किया जाएगा। इस पर टैप करने से यूजर्स यह देख पाएंगे कि लोकेशन हिस्ट्री या टाइमलाइन सेटिंग्स ऑन हैं या नहीं और मैप्स को क्या एक्सेस दिया गया है।
ये तीनों सुविधाएं आने वाले हफ्तों में एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन पर Google मैप्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो जाएंगी।