comscore

Google Maps में आए दो नए फीचर, अब एक टैप में करें रिपोर्ट

Google Maps में दो ऐसे नए फीचर्स आए हैं, यूजर्स के लिए ऐप को और भी उपयोगी बना देंगे। ये दोनों जल्द यूजर्स को मिल जाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 01, 2024, 11:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Maps में दो नए फीचर आए हैं।
  • यूजर्स एक बटन पर टैप करके रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • यह फीचर आगे आने वाले समय में सबको मिल जाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Maps में हाल ही में ढेरों नए फीचर्स जुड़े थे। अब कंपनी ने दो और नए फीचर्स की घोषणा कर दी है। इन फीचर्स के साथ यूजर्स को बीच ट्रिप में ही नेविगेशन को रोकने की सुविधा मिलेगी। गूगल ने अपने दो ऐप्स Google Maps और Waze को अपडेट किया है। इसमें बड़ा अपडेट यह है कि Waze की सबसे बड़ी सुविधाओं को सीधे मैप्स में लाया गया है। मैप्स में Waze जैसी घटना रिपोर्टिंग में सुधार किया जा रहा है, जो सड़क बंद होने, निर्माण, स्पीड कैमरा या पुलिस की मौजूदगी जैसे अपडेट शेयर करने के लिए बड़े आइकन जोड़ता है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: इंटरनेट के बिना भी Google Maps से पाएं रास्ता, जानें ये आसान ट्रिक

Google Maps में आए ये नए फीचर्स

नए अपडेट के तहत अब Google Maps में एक ऐसा बटन मिल रहा है, जिस पर क्लिक करके यूजर्स आसानी से रिपोर्टिंग कर सकेंगे। इस आइकन पर टैप करके आप अपने सामने आने वाली किसी भी समस्या के बारे में तुरंत रिपोर्ट सबमिट कर सकते हैं। उसी क्षेत्र से गुजरने वाले अन्य ड्राइवर सिर्फ एक टैप से खतरे की मौजूदगी को कन्फर्म कर सकते हैं। news और पढें: Google Maps का बड़ा अपडेट, आया ये खास फीचर, लेकिन मिलेगा सिर्फ इस फोन में

ये रिपोर्ट Google मैप्स और वेज दोनों यूजर्स से मिल सकती है। साथ ही, यदि आप रुचि रखते हैं तो आप देख सकते हैं कि रिपोर्ट बनाने के लिए किस ऐप का यूज किया गया था। इस फीचर को दुनिया भर में आज से रोल आउट किया जा रहा है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, इसे गूगल बिल्ट इन वाले व्हीकल में एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले के लिए भी लाया जा रहा है। news और पढें: Google Maps में आ गया Gemini, बेहतर नेविगेशन के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल

मैप्स बताएगा एंट्री गेट

Google मैप्स आपको आपकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन को साफ बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रहा है। जल्द ही, ऐप उस इमारत को हाइलाइट करेगा, जहां आप जा रहे हैं। उसके एंट्री गेट को मार्क करेगा और आस-पास के पार्किंग स्थल दिखाएगा। इससे आपको बस एक नजर में अपने गंतव्य का पता लगाने में आसानी होगी। यह फीचर आगे आने वाले समय में दुनियाभर में रोल आउट किया जाएगा।

Waze ऐप भी हुआ अपग्रेड

वेज में भी ड्राइवरों को नए फीचर्स मिल रहे हैं। ऐप में विभिन्न ट्रैफिक नियमों के बारे में सूचित रहने में मदद करने के लिए नए प्रकार के कैमरा अलर्ट पेश कर रहा है। अब आपको उन कैमरों के बारे में चेतावनी मिलेगी, जो तेज गति से गाड़ी चलाने, लाल बत्ती पर गाड़ी चलाने, जैसे बस-केवल लेन का यूज करने, सीटबेल्ट न पहनने और गाड़ी चलाते समय अपने फोन का यूज करने का पता लगाते हैं। यह अपडेट ग्लोबल लेवल पर रोल आउट किया जा रहा है और यह Android और iOS दोनों के लिए वेज ऐप पर उपलब्ध है।