comscore

Google Maps में आया नया फीचर, फोन लॉक होने पर भी दिखाएगा डायरेक्शन

Google Maps में 'Glanceable While Navigating’ फीचर आया है। इसके ऑन होने से यूजर्स को फोन लॉक होने पर भी डायरेक्शन मिलती रहेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 28, 2024, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Maps में नया फीचर आया है
  • अब फोन लॉक होने पर भी डायरेक्शन मिलती रहेगी
  • रास्ता देखने के लिए बार-बार फोन ऑन नहीं करना पड़ेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Maps में यूजर्स की सुविधा के लिए नया फीचर ऐड किया गया है। इसका नाम ‘Glanceable While Navigating’ है। इसके एक्टिवेट होने पर यूजर्स की स्क्रीन ऑफ होने पर भी डायरेक्शन मिलता रहेगा। इससे नेविगेट करना आसान हो जाएगा और बार-बार रास्ता देखने के लिए फोन अनलॉक नहीं करना पड़ेगा। टेक जाइंट गूगल का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। बता दें कि नए नेविगेटिंग फीचर को पिछले साल जून में लॉन्च किया था। तब इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया। हालांकि, अब इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। news और पढें: Google Maps में आ गया Power Saving Mode, नेविगेशन के दौरान जल्दी खत्म नहीं होगी बैटरी

गूगल मैप्स के नए फीचर ‘Glanceable While Navigating’ एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी खूबी है कि यह यूजर के ट्रैक से भटक जाने पर खुद ब खुद मैप्स को दोबारा रुट पर सेट कर देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे स्टेप्स बताए गए हैं :- news और पढें: Google Maps पर एक्यूरेट लोकेशन कैसे भेजें? यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता

1. अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ओपन करें।
2. टॉप राइट कॉर्नर में बने सेटिंग बटन पर क्लिक करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. नेविगेशन सेटिंग में जाएं।
5. यहां आपको Glanceable Direction While Navigating फीचर मिलेगा, उसे ओपन करें।
6. इसके बाद आपको स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर डायरेक्शन मिलेगा। news और पढें: Google Maps: अब अपनी पसंद की भाषा में जानें मैप का रास्ता

नोट : अगर आप गूगल मैप्स के नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर ऐप अपडेट करें। इसके बाद ही आप नई सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

सेव फ्यूल फीचर

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि टेक जाइंट गूगल ने गूगल मैप्स में सेव फ्यूल फीचर को रिलीज किया था। यह सुविधा व्हीकल के इंजन, रियल-टाइम ट्रैफिक और रोड कंडीशन के हिसाब से रूट की जानकारी देता है। अच्छी बात यह है कि ये वो रूट होते हैं, जहां पर फ्यूल की खपत कम होती है। इसके साथ ही यह फीचर फ्यूल सेव करने के टिप्स भी देता है।

इससे पहले Immersive View फीचर को रोलआउट किया गया था। इसके जरिए यूजर्स किसी भी डस्टिनेशन पर जाने से पहले उसका अनुभव कर सकते हैं। इससे वेदर और ट्रैफिक की जानकारी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा यूजर्स को आसपास की जगह दिखाने के लिए स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेज का सहारा लेती है।