Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2025, 03:47 PM (IST)
Google ने लंबे समय से चर्चा में बने पावर-सेविंग मोड को आखिरकार Google Maps के लिए लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के प्लेटफॉर्म में आने से नेविगेशन के दौरान अब बैटरी लंबा चलेगी, जिससे यूजर्स बिना रुकावट के अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे। माना जा रहा है कि इस सुविधा से सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा, जो ज्यादा यात्राएं करते हैं। आइए जानते हैं गूगल मैप्स के नए फीचर के बारे में विस्तार से… और पढें: 50MP कैमरा और Tensor G5 वाले Google Pixel फोन पर 10,000 का महा Discount, भूलकर भी न मिस करें सुनहरी Deal
गूगल के अनुसार, Power Saving Mode के ऑन होने पर Google Maps में लो-पावर मैप दिखाई देगा। यह मैप लॉक स्क्रीन पर भी दिखाई देगा। इसमें सिर्फ अगला टर्न और लोकेशन पर पहुंचने का अनुमानित समय दिखाई देगा, जबकि मैप के इंटरफेस से मैप लेबलिंग और अन्य बटन हट जाएंगे। कंपनी का मानना है कि इस फीचर से फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी और नेविगेशन भी बहुत सरल हो जाएगा। और पढें: आपका पासवर्ड हैक हो चुका है या नहीं? ऐसे करें तुरंत चेक
कंपनी ने बताया कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा। इस फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इसे ऑन करना पड़ेगा। इसके लिए फोन के पावर बटन को प्रेस करना होगा। इसके बाद फीचर ऑन हो जाएगा। वहीं, इसे बंद करने के लिए दोबारा पावर बटन दबाना होगा या स्क्रीन पर टैप करना होगा।
गूगल मैप्स के नए फीचर पावर-सेविंग मोड का सपोर्ट सबसे पहले Google Pixel 10 Series में मिलेगा। इसका मतलब है कि Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold के यूजर्स नई सुविधा का उपयोग कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मैप्स के पावर-सेविंग मोड की टेस्टिंग पिछले महीने यानी अक्टूबर में शुरू हुई थी। उस वक्त फीचर को टेस्टिंग के लिए कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। हालांकि, अब यह फीचर आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गया है। इसको पिक्सल सीरीज के यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।