comscore

Google Maps में आ गया Gemini, बेहतर नेविगेशन के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल

Google Maps को अपडेट कर Google Gemini को जोड़ा गया है, जिससे अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर नेविगेशन और वॉइस कंट्रोल का सपोर्ट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2025, 10:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने इस महीने की शुरुआत में Google Maps में Google Gemini देने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने जेमिनी को मैप्स में रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इससे अब यूजर को ऐप में बेहतर नेविगेशन मोड के साथ-साथ वॉइस कंट्रोल और ट्रैफिक अलर्ट मिलेगा। कंपनी का मानना है कि जेमिनी के आने से यूजर्स को ऐप में पूरा कंट्रोल मिलेगा और रास्ते खोजने में आसानी होगी। news और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर

गूगल के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Google Maps में यूजर्स को Gemini का सपोर्ट उस ही भाषा व प्रेफरेंस के साथ मिलेगा, जिसका उपयोग वे अपने फोन में करते हैं। इससे मैप्स में लोकेशन सर्च करने में आसानी होगी। एक कमांड देकर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। news और पढें: Google Meet down: यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग करने में आ रही दिक्कत

कंपनी आगे बताया कि यूजर्स ‘Hey Google’ बोलकर गूगल मैप्स में जेमिनी को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके माध्यम से मैप्स पर ट्रिप से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, कमांड देकर आसपास के रेस्टोरेंट, पार्किंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन और पेट्रोल पंप को खोजा जा सकता है। news और पढें: लैपटॉप से लेकर फोन तक में मिलेगा एक ही OS, Google ला रहा खास ऑपरेटिंग सिस्टम!

एक्सीडेंट कर सकेंगे रिपोर्ट

गूगल के अनुसार, ड्राइवर्स गूगल मैप्स में अब रोड ब्लॉक और एक्सीडेंट को रिपोर्ट कर पाएंगे। इससे फायदा यह होगा कि अन्य यूजर्स को नेविगेशन शुरू करने से पहले ही ट्रैफिक का पता चल जाएगा, जिससे वे हैवी ट्रैफिक वाले रास्ते को छोड़कर खाली रास्ते से अपनी लोकेशन पर पहुंच जाएंगे।

मैप में मिलेगा लैंडमार्क नेविगेशन का सपोर्ट

जेमिनी के अलावा गूगल ने मैप्स में लैंड-मार्क नेविगेशन और ट्रैफिक अलर्ट को जोड़ा है। इसके साथ अब यूजर्स को मैप में Turn left in 100 meters की जगह ‘turn right after the petrol pump’ इंस्ट्रक्शन मिलेगा।

कब मिलेगा अपडेटेड Maps ?

अपडेटेड गूगल मैप्स फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। आने वाले महीनों में गूगल जेमिनी सपोर्टेड गूगल मैप्स को भारत समेत अन्य देशों में रोलआउट कर दिया जाएगा, जिससे सभी अपडेटेड फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।