
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2025, 04:46 PM (IST)
Google ने अपने Gmail यूजर्स के लिए नया ‘Manage Subscriptions’ फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स 1 क्लिक में एक्टिव इमेल सब्सक्रिप्शन को अनसब्सक्राइब कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस फीचर के जरिए आपको जानकारी भी मिलेगी कि किसी एक इमेल एड्रेस से आपको अब-तक कितने ईमेल प्राप्त हो चुके हैं। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड जीमेल यूजर्स के लिए लाइव किया गया है। हालांकि, जल्द ही इसे iOS व वेब यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
Google ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए Gmail के नए Manage your subscriptions फीचर की जानकारी दी है। जैसे कि हमने बताया इस फीचर को फिलहाल Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। हालांकि, आने वाले समय में इसे iOS व वेब यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकेगा। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी इस फीचर को फेज मैनर में रिलीज किया गया है। ऐसे में कुछ लोगों को यह फीचर मिल चुका है, तो कुछ यूजर्स को आने वाले दिनों में यह फीचर प्राप्त होगा। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
जीमेल का यह नया Manage Subscriptions फीचर आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद मैन्यू सेक्शन में सबसे बॉटम में दिखाई देगा। जैसे ही आप Manage your subscriptions पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने सभी एक्टिव इमेल सब्सक्रिप्शन दिखाई देने लगेंगे। इनमें से आप जिस भी सेंडर को अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं, आपको बस पर पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको उस सेंडर से आने वाले इमेल आने बंद हो जाएंगे। जैसे कि हमने बताया इस फीचर के जरिए आप यह भी देख सकेंगे कि आपको किसी एक सेंडर के जरिए अभी-तक कितने इमेल आ चुके हैंय़ और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Gmail ओपन कर दें।
2. इसके बाद आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद मैन्यू आइकन पर क्लिक करना है।
3. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करने पर Trash के नीचे नया Manage your subscriptions फीचर दिखेगा।
4. जैसे ही आप इस सेक्शन पर जाएंगे आपको सब्सक्राइब इमेल की लिस्ट दिखेगी, जिसे भी आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं उसके नाम पर 1 क्लिक करके आप उन्हें अनसब्सक्राइब कर सकेंगे।