Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 21, 2023, 01:03 PM (IST)
Google ने अपने इंटरनेट सर्फिंग प्लेटफॉर्म क्रोम (Google Chrome) को सुविधाजनक बनाने के लिए अपडेट किया है। कंपनी ने इसमें मिनी गूगल मैप्स (Google Maps) के साथ-साथ कैलेंडर, ट्रांसलेट और लेंस को ऐड किया है, जिससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और वह एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। और पढें: CES 2026: Google TV के लिए Gemini को मिला बड़ा AI अपग्रेड, मिलेंगे ये फीचर्स
गूगल ने कहा कि अपडेटेड क्रोम वेब ब्राउजर AI टेक्नोलॉजी की मदद से वेबपेज के एड्रेस को डिटेक्ट करता है। जब यूजर्स किसी भी वेबपेज के एड्रेस को कुछ सेकेंड के लिए होल्ड करेंगे, तब क्रोम पर मिनी गूगल मैप ओपन हो जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को मैप्स के लिए अलग से किसी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
गूगल क्रोम में गूगल कैलेंडर को ऐड किया गया है। वेब ब्राउजर अपने आप कैलेंडर में इवेंट जनरेट करके टाइम, लोकेशन जैसी डिटेल दर्ज कर देगा। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे उनका समय भी बचेगा। और पढें: खुशखबरी! नए साल में सस्ता हुआ Google Pixel 10, 5000 तक गिरी कीमत
क्रोम ने अपनी लैंगवेज डिटेक्शन कैपेब्लिटी में सुधार किया है, जिससे अब वेबपेज को ट्रांसलेट करना आसान होगा। जब भी यूजर क्रोम पर किसी विदेशी भाषा को देखेंगे, तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर अपनी भाषा में अनुवाद करने का नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे वह वेबपेज को अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके पेज के विशिष्ट पार्ट को ट्रांसलेट कर सकेंगे।
गूगल क्रोम में लेंस के आने से अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर सीधा इमेज के जरिए सर्च कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को इमेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा और इसके बाद लेंस फोटो की पहचान करके उससे जुड़ी जानकारी प्रदान करेगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए गूगल क्रोम में मिनी मैप्स, ट्रांसलेट, लेंस और कैलेंडर को ऐड किया है। इसके अपडेट आने वाले महीनों में यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
गूगल ने इस साल की शुरुआत में गूगल क्रोम के Incognito Tab को अपडेट किया था। इस टैब में नया फीचर जोड़ा गया, जिसकी मदद से यूजर टैब को लॉक कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसे कोई भी अनलॉक नहीं कर सकता और न ही हैक कर सकता है।
इसे मैन्युअली ऑपरेट किया जा सकता है। इससे पहले भी कंपनी ने सर्फिंग प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स को ऐड किया था, जो इस समय यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं।