26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chrome हुआ अपडेट, एक ही जगह कर पाएंगे मैप्स से लेकर लेंस तक का इस्तेमाल

गूगल ने अपने वेब ब्राउजर Google Chrome में मिनी गूगल मैप्स से लेकर गूगल लेंस तक को ऐड किया है। इस इंटिग्रेशन से यूजर एक ही प्लेटफॉर्म पर इन सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 21, 2023, 01:03 PM IST

chrome

Story Highlights

  • Google Chrome को अपडेट किया गया है।
  • अब प्लेटफॉर्म में गूगल मैप्स से लेकर गूगल लेंस तक का सपोर्ट मिलेगा।
  • इन सुविधाओं का इस्तेमाल iOS यूजर्स कर सकते हैं।

Google ने अपने इंटरनेट सर्फिंग प्लेटफॉर्म क्रोम (Google Chrome) को सुविधाजनक बनाने के लिए अपडेट किया है। कंपनी ने इसमें मिनी गूगल मैप्स (Google Maps) के साथ-साथ कैलेंडर, ट्रांसलेट और लेंस को ऐड किया है, जिससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और वह एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्रोम पर खुलेगा मिनी गूगल मैप

गूगल ने कहा कि अपडेटेड क्रोम वेब ब्राउजर AI टेक्नोलॉजी की मदद से वेबपेज के एड्रेस को डिटेक्ट करता है। जब यूजर्स किसी भी वेबपेज के एड्रेस को कुछ सेकेंड के लिए होल्ड करेंगे, तब क्रोम पर मिनी गूगल मैप ओपन हो जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को मैप्स के लिए अलग से किसी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कैलेंडर में क्रिएट कर सकेंगे इवेंट

गूगल क्रोम में गूगल कैलेंडर को ऐड किया गया है। वेब ब्राउजर अपने आप कैलेंडर में इवेंट जनरेट करके टाइम, लोकेशन जैसी डिटेल दर्ज कर देगा। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे उनका समय भी बचेगा।

ट्रांसलेशन कैपेब्लिटी हुई बेहतर

क्रोम ने अपनी लैंगवेज डिटेक्शन कैपेब्लिटी में सुधार किया है, जिससे अब वेबपेज को ट्रांसलेट करना आसान होगा। जब भी यूजर क्रोम पर किसी विदेशी भाषा को देखेंगे, तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर अपनी भाषा में अनुवाद करने का नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे वह वेबपेज को अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके पेज के विशिष्ट पार्ट को ट्रांसलेट कर सकेंगे।

गूगल लेंस

गूगल क्रोम में लेंस के आने से अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर सीधा इमेज के जरिए सर्च कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को इमेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा और इसके बाद लेंस फोटो की पहचान करके उससे जुड़ी जानकारी प्रदान करेगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए गूगल क्रोम में मिनी मैप्स, ट्रांसलेट, लेंस और कैलेंडर को ऐड किया है। इसके अपडेट आने वाले महीनों में यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

अपडेट हुआ Incognito टैब

गूगल ने इस साल की शुरुआत में गूगल क्रोम के Incognito Tab को अपडेट किया था। इस टैब में नया फीचर जोड़ा गया, जिसकी मदद से यूजर टैब को लॉक कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसे कोई भी अनलॉक नहीं कर सकता और न ही हैक कर सकता है।

TRENDING NOW

इसे मैन्युअली ऑपरेट किया जा सकता है। इससे पहले भी कंपनी ने सर्फिंग प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स को ऐड किया था, जो इस समय यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Google

Select Language