comscore

Gmail में आए ईमेल का रिप्लाई देगा नया फीचर, नहीं पड़ेगी टाइप करने की जरूरत

Gmail में काम का एआई फीचर आया है, जो प्लेटफॉर्म पर आए ईमेल का जवाब सजेस्ट करता है। इससे यूजर्स बिना टाइप किए किसी भी मेल का रिप्लाई दे सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2024, 08:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली ईमेल सर्विस है। स्कूल से लेकर ऑफिस तक में इस प्लेटफॉर्म के जरिए ईमेल भेजा और रिसीव किया जाता है। इस सेवा को और भी बेहतर बनाने के लिए टेक कंपनी Google ने नया फीचर जोड़ा है। इसका नाम Contextual Smart Replies है। इसकी खूबी है कि यह जीमेल में आए ईमेल का जवाब विस्तार से देता है। इसके आने से अब यूजर्स को रिप्लाई देने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इस फीचर को कंपनी ने इस सुविधा की घोषणा Google IO 2024 इवेंट में की थी। news और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट

Gmail Contextual Smart Replies Feature

गूगल के आधिकारिक ब्लॉग में बताया गया कि साल 2017 में जारी हुए स्मार्ट रिप्लाई फीचर का कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई अग्रेडेड वर्जन है। यह फीचर ईमेल का जवाब देने के लिए Google Gemini का सहारा लेता है। जेमिनी ईमेल को एनालाइज करके स्मार्ट रिप्लाई प्रदान करता है, जिससे बातचीत एकदम सरल हो जाती है। news और पढें: Gmail से Zoho Mail में स्विच करना अब हुआ आसान, जानें सबसे सिंपल तरीका

मिलेंगे रिप्लाई सजेशन

ब्लॉग में आगे बताया गया कि यूजर्स को जीमेल में नीचे की ओर रिप्लाई सजेशन के रूप में दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक को चुनने के बाद फीचर ईमेल का पूरा जवाब तैयार कर देगा, जिसे आप सेंडर को भेज सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इन रिप्लाई सजेशन को एडिट भी किया जा सकेगा। news और पढें: iOS और Android पर मिलेगे Gmail के नए फीचर्स, आ गया है कमाल का अपडेट

देना होगा चार्ज

जीमेल का नया Contextual Smart Replies फीचर केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। यह सुविधा इस वक्त Google One AI Premium, Gemini Business, Enterprise, Education और Education Premium यूजर्स के लिए है। अगर आप भी इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

अगस्त में जुड़ा यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि गूगल ने इस साल अगस्त में जीमेल यूजर्स के लिए Q&A फीचर को ऐड किया था। इस सुविधा की खासियत है कि यह यूजर्स द्वारा उनके ईमेल से जुड़े पूछे गए सवाल के जवाब देता है।