Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2024, 08:37 PM (IST)
Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली ईमेल सर्विस है। स्कूल से लेकर ऑफिस तक में इस प्लेटफॉर्म के जरिए ईमेल भेजा और रिसीव किया जाता है। इस सेवा को और भी बेहतर बनाने के लिए टेक कंपनी Google ने नया फीचर जोड़ा है। इसका नाम Contextual Smart Replies है। इसकी खूबी है कि यह जीमेल में आए ईमेल का जवाब विस्तार से देता है। इसके आने से अब यूजर्स को रिप्लाई देने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इस फीचर को कंपनी ने इस सुविधा की घोषणा Google IO 2024 इवेंट में की थी। और पढें: Google Chat से लेकर Gmail तक में आया Deep Research फीचर, यूजर्स का काम बनाएगा आसान
गूगल के आधिकारिक ब्लॉग में बताया गया कि साल 2017 में जारी हुए स्मार्ट रिप्लाई फीचर का कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई अग्रेडेड वर्जन है। यह फीचर ईमेल का जवाब देने के लिए Google Gemini का सहारा लेता है। जेमिनी ईमेल को एनालाइज करके स्मार्ट रिप्लाई प्रदान करता है, जिससे बातचीत एकदम सरल हो जाती है। और पढें: 18.3 करोड़ ईमेल ID और पासवर्ड हुए लीक, पासवर्ड तुरंत बदलें, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ब्लॉग में आगे बताया गया कि यूजर्स को जीमेल में नीचे की ओर रिप्लाई सजेशन के रूप में दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक को चुनने के बाद फीचर ईमेल का पूरा जवाब तैयार कर देगा, जिसे आप सेंडर को भेज सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इन रिप्लाई सजेशन को एडिट भी किया जा सकेगा। और पढें: क्या आपका Gmail हैक हो गया? 2 मिनट में ऐसे लगाएं पता कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट
जीमेल का नया Contextual Smart Replies फीचर केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। यह सुविधा इस वक्त Google One AI Premium, Gemini Business, Enterprise, Education और Education Premium यूजर्स के लिए है। अगर आप भी इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि गूगल ने इस साल अगस्त में जीमेल यूजर्स के लिए Q&A फीचर को ऐड किया था। इस सुविधा की खासियत है कि यह यूजर्स द्वारा उनके ईमेल से जुड़े पूछे गए सवाल के जवाब देता है।