comscore

Gmail में जल्द मिलेगी ईमेल अड्रेस बदलने की सुविधा, आ रहा काम का फीचर

Gmail में जल्द बड़ी सुविधा मिलने वाली है, जिसके जरिए ईमेल अड्रेस को बदला जा सकेगा। इस टूल को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 09:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Android Devices के लिए खास Gemini का जल्द आने वाला है बड़ा अपडेट, मिलेगा ये काम का फीचर

Gmail यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर आने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर ईमेल अड्रेस को आसानी से बदल पाएंगे। इस अपकमिंग टूल से उन अड्रेस को बदला सकेगा, जिनके अंत में @gmail.com आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पहले उन जीमेल अकाउंट होल्डर को अड्रेस बदलने की सुविधा देती थी, जिनके अकाउंट थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर से लिंक होते हैं। वहीं, जिनके अड्रेस में @gmail.com आता था, उन्हें नहीं बदला जा सकता था। news और पढें: Google का खास तोहफा, साल 2026 से पहले Google AI Pro प्लान्स की कीमतों में कटौती, अब इतने सस्ते में पाएं

Google के हिंदी सपोर्ट पेज के अनुसार, अब Gmail आईडी के अड्रेस को बदला जा सकेगा। इस सुविधा को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसका सपोर्ट धीरे-धीरे यूजर्स को मिलने लगा है। माना जा रहा है कि इस टूल से सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर को होगा, जिन्हें अड्रेस बनाते वक्त अपना नाम गलत लिख दिया। वे इस फीचर का इस्तेमाल करके गलती को सुधार सकेंगे। news और पढें: Google ने भारत में Emergency Location Service फीचर किया रोलआउट, मुसिबत के समय सही लोकेशन पर पहुंचेगी मदद

एक बार मिलेगी अड्रेस बदलने की सुविधा

सपोर्ट पेज से यह भी पता चला कि यूजर्स नए और पुराने जीमेल अड्रेस का उपयोग कर पाएंगे। उन्हें दोनों पर ईमेल मिलेंगे। नए अड्रेस का उपयोग यूट्यूब, गूगल प्ले और ड्राइव जैसी सेवाओं में लॉग-इन करने के लिए भी किया जा सकेगा। एक बार अड्रेस बदले जाने पर 12 महीने यानी 1 साल तक दोबारा नहीं बदला जा सकेगा।

पुराना अड्रेस रहेगा एक्टिव

जीमेल का पुराना एड्रेस पहले की तरह काम करता रहेगा। उस पर आने वाले सभी ईमेल नए अड्रेस के इनबॉक्स में नजर आएंगे। एक जीमेल अकाउंट के लिए 4 अलग-अलग नाम वाले ईमेल को रखा जा सकेगा।

सितंबर में जुड़ा यह फीचर

बताते चलें कि गूगल ने इस साल सितंबर में Purchase टैब को जीमेल में जोड़ा था। इस टैब में ऑनलाइन खरीदे गए प्रोडक्ट की जानकारी देखी जा सकती है। इसके साथ टैब में डिलीवरी से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। इससे फायदा यह होगा कि आपको प्रोडक्ट के लिए अलग ईमेल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।