comscore

Facebook में आया नया लिंक हिस्ट्री फीचर, जानें कैसे करें यूज

Facebook ऐप को और भी उपयोगी बनाने के लिए मेटा ने एक नया लिंक हिस्ट्री फीचर पेश किया है। इसे सेटिंग में जाकर इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 03, 2024, 05:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook ऐप के लिए नया फीचर आ गया है।
  • इसे iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • इस फीचर को सेटिंग में जाकर इनेबल करना होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook ने एक नया फीचर Link history किया है। इसे खासतौर पर मोबाइल ऐप के लिए लाया गया है। यह फीचर उन वेबसाइट को ट्रैक करेगा, जिन्हें आपके प्लेटफॉर्म पर आखिरी 30 दिनों में देखा होगा। लिंक हिस्ट्री सेटिंग एंड्रॉयड और iOS दोनो ऐप के लिए उपलब्ध है। अगर आप इस फीचर का यूज नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर इसे ऑफ भी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक यूजर्स को एक इन-ऐप पॉप-अप मिल रहा है, जो उन्हें लिंक हिस्ट्री के बारे में बता रहा है। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Facbook में आया Link History फीचर

Facebook के सपोर्ट पेज के अनुसार, एंड्रॉयड और iOS दोनों मोबाइल ऐप के लिए यह सुविदा रोल आउट होना शुरू हो गई है। दोनों यूजर्स इसका यूज कर सकते हैं। इसे ग्लोबली पेश किया गया है। इस फीचर के इनेबल होने पर लिंक हिस्ट्री सेटिंग उन वेबसाइटों की लिस्ट सेव करेगा, जिन्हें यूजर्स ने पिछले 30 दिनों में फेसबुक मोबाइल ब्राउजर पर देखा होगा। यूजर्स किसी भी समय लिंक हिस्ट्री को इनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

ऐसे ऑन करें लिंक हिस्ट्री

  • फेसबुक मोबाइल ऐप पर लिंक हिस्ट्री को ऑन या ऑफ करने के लिए फेसबुक मोबाइल
  • ऐप के अंदर कोई भी लिंक ओपन करें।
  • फिर नीचे राइट साइड में तीन डॉट मेन्यू दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • अब सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
  • यहां आपको Link History का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब Allow link history पर क्लिक करें।
  • फिर Allow पर क्लिक कर दें।

आप लिंक हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे ऑफ भी कर सकते हैं। लिंक हिस्ट्री को ऑफ करने के लिए Allow link history के सामने बने टॉगल पर क्लिक करें। फिर Dont Allow को सिलेक्ट कर लें। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

लिंक हिस्ट्री देखने का तरीका

  • फेसबुक में लिंक हिस्ट्री डेटा देखने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • फिर सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक कर दें।
  • अब Link History पर क्लिक करें।
  • यहां आपको हल लिंक की हिस्ट्री मिल जाएगी, जो आपके ओपन की होगी।