Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 03, 2024, 05:39 PM (IST)
Facebook ने एक नया फीचर Link history किया है। इसे खासतौर पर मोबाइल ऐप के लिए लाया गया है। यह फीचर उन वेबसाइट को ट्रैक करेगा, जिन्हें आपके प्लेटफॉर्म पर आखिरी 30 दिनों में देखा होगा। लिंक हिस्ट्री सेटिंग एंड्रॉयड और iOS दोनो ऐप के लिए उपलब्ध है। अगर आप इस फीचर का यूज नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर इसे ऑफ भी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक यूजर्स को एक इन-ऐप पॉप-अप मिल रहा है, जो उन्हें लिंक हिस्ट्री के बारे में बता रहा है। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
Facebook के सपोर्ट पेज के अनुसार, एंड्रॉयड और iOS दोनों मोबाइल ऐप के लिए यह सुविदा रोल आउट होना शुरू हो गई है। दोनों यूजर्स इसका यूज कर सकते हैं। इसे ग्लोबली पेश किया गया है। इस फीचर के इनेबल होने पर लिंक हिस्ट्री सेटिंग उन वेबसाइटों की लिस्ट सेव करेगा, जिन्हें यूजर्स ने पिछले 30 दिनों में फेसबुक मोबाइल ब्राउजर पर देखा होगा। यूजर्स किसी भी समय लिंक हिस्ट्री को इनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
आप लिंक हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे ऑफ भी कर सकते हैं। लिंक हिस्ट्री को ऑफ करने के लिए Allow link history के सामने बने टॉगल पर क्लिक करें। फिर Dont Allow को सिलेक्ट कर लें। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज